'मुझे टीचर ने खूब सुनाया, मैं फांसी लगा रहा हूं', सामने आया 15 वर्षीय छात्र का सुसाइड नोट 

घटना के बाद करीबी और पड़ोस के लोगों ने शिक्षक की पिटाई की. शिक्षक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. शिक्षक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
15 वर्षीय छात्र का सुसाइड नोट बरामद
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एक 15 वर्षीय छात्र ने टीचर की डांट से परेशान होकर खुदकुशी कर ली.
  • छात्र ने सुसाइड नोट में शिक्षक से डांट पड़ने के बारे में लिखा था.
  • स्कूल में एक सवाल का जवाब न देने पर शिक्षक नाराज हुए थे.
  • छात्र ने खेत में रखी सीढ़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

'मैं फांसी लगा रहा हूं, क्यूंकि मुझे सूर्यवंशी टीचर ने खूब सुनाया (गुस्सा किया), मेरे माता-पिता के बारे में भी बोला, इसीलिए मैं फांसी लगा रहा हूं…' इतना लिखने के बाद 15 साल के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. मामला महाराष्‍ट्र में बुलढाणा के खामगांव तालुका की है, जहां एक छात्र ने टीचर की डांट से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. इस मामले में उस छात्र का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. छात्र ने अपनी कॉपी के एक पन्ने पर मौत का कारण लिखा है.  

खेत में रखी सीढ़ी से लगा ली फांसी

स्कूल में टीचर की डांट सुनने के बाद छात्र विवेक ने घर लौटकर पास के खेत में रखी सीढ़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है क्लास में कुछ सवाल पूछे जाने पर  छात्र जवाब नहीं दे पाया था, जिसपर शिक्षक नाराज हुए और कहा कि मैं तुम्हारे माता-पिता को बता दूंगा कि तुम पढ़ाई नहीं कर रहे हो. उसकी क्लास की लड़कियां उसपर हंस पड़ीं. अपने सहपाठियों को हंसता देख छात्र ने काफी खुदको बहुत अपमानित महसूस किया और बिना सोचे-समझे इतना बड़ा कदम उठा लिया. 

लोगों ने की शिक्षकों की पिटाई 

घटना के बाद करीबी और पड़ोस के लोगों ने शिक्षक की पिटाई की, शिक्षक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. शिक्षक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है. छात्र महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के खामगांव तालुका में जय बजरंग विद्यालय में पढ़ता था. मृतक के परिवार वालों ने बुलढाणा के पिंपलगांव राजा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Featured Video Of The Day
Delhi: Moti Nagar में सोमवार को लगी भीषण आग में गई 4 लोगों की जान, लिया गया सख्त एक्शन