करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में छापे
आयकर विभाग के अधिकरियों ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े परिसरों पर शुक्रवार को यहां समन्वित छापे मारे. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने मामले की विस्तृत जानकारी दिए बगैर बताया कि मंत्री से कथित तौर पर जुड़े व्यक्तियों के परिसरों पर करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में छापे मारे जा रहे हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी मंत्री के निकट संबंधियों और कुछ ठेकेदारों के घरों पर छापे मार रहे हैं. करूर से द्रविड़ मुनेत्र कषगम के वरिष्ठ नेता बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है.
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर Army Chief का बड़ा Update, Pakistan-China Border पर हालात की दी जानकारी














