तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी से जुड़े परिसरों पर आयकर विभाग के छापे

आयकर विभाग के अधिकारी, मंत्री वी सेंथिल बालाजी के निकट संबंधियों और कुछ ठेकेदारों के घरों पर छापे मार रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में छापे

आयकर विभाग के अधिकरियों ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े परिसरों पर शुक्रवार को यहां समन्वित छापे मारे. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने मामले की विस्तृत जानकारी दिए बगैर बताया कि मंत्री से कथित तौर पर जुड़े व्यक्तियों के परिसरों पर करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में छापे मारे जा रहे हैं.

ऐसा बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी मंत्री के निकट संबंधियों और कुछ ठेकेदारों के घरों पर छापे मार रहे हैं. करूर से द्रविड़ मुनेत्र कषगम के वरिष्ठ नेता बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Baba Siddique के हत्यारे ने कबूला जुर्म, Lawrence और Anmol Bishnoi पर किया बड़ा खुलासा | Breaking