तमिलनाडु में प्रेग्नेंट महिला से रेप की कोशिश, विरोध करने पर चलती ट्रेन से दे दिया धक्का

Tamilnadu Crime: प्रेग्नेंट महिला का टिकट कन्फर्म नहीं था. वह ट्रेन के महिला कोच में बैठ गई. अधिकारियों ने बताया कि उस समय कोच में आठ और महिलाएं भी बैठी हुई थीं. उनके उतरते ही वह अकेली रह गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चलती ट्रेन से महिला को नीचे फेंका.
कोयंबटूर:

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार को एक प्रेग्नेंट महिला को एक शख्स ने चलती ट्रेन से बाहर फेंक (Pregnant Women Thrown Out Train) दिया. महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने साथ होने वाली रेप की कोशिश का विरोध कर रही थी. महिला ने जैसे ही घटना का विरोध किया तो आरोपी ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. यह मामला गुरुवार को सुबह करीब 10:30 बजे का है. पीड़ित महिला कोयंबटूर-तिरुपति इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से तिरुपुर से आंध्र प्रदेश के चित्तूर जा रही थी. घटना के समय वह अकेले यात्रा कर रही थी. 

ट्रेन में प्रेग्नेंट महिला से रेप की कोशिश

प्रेग्नेंट महिला का टिकट कन्फर्म नहीं था. वह सुबह करीब 6:40 बजे ट्रेन में चढ़ी और महिला कोच में बैठ गई. अधिकारियों ने बताया कि उस समय कोच में आठ और महिलाएं भी बैठी हुई थीं. सुबह करीब 10:15 बजे ट्रेन जब जोलारपेट्टई रेलवे स्टेशन पहुंची तो बाकी की महिलाएं कोच से नीचे उतर गईं. पीड़िता वहां पर अकेली रह गई. 

Advertisement

महिला को चलती ट्रेन से बाहर फेंका

ट्रेन ने जैसे ही चलना शुरू किया 27 साल का हेमराज कोच में चढ़ गया. वह कुछ देर वहां बैठा रहा. जब उसने महिला को बिल्कुल अकेला पाया तो उसके साथ रेप की कोशिश की. अधिकारियों ने बताया कि जब पीड़िता ने उसे लात मारकर इस घटना का विरोध किया तो आरोपी ने उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. इस घटना में महिला के हाथ, पैर और सिर पर चोटें आईं हैं. अधिकारियों ने उसे इलाज के लिए तुरंत वेल्लोर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. 

Advertisement

रेप की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 जानकारी के मुताबिक प्रेग्नेंट महिला हादसे के समय अपनी मायके जा रही थी. पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी हेमराज आदतन अपराधी है. वह इस तरह के एक और मामले में भी शामिल रहा है. उसको पहले भी हत्या और डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi Election पर Pappu Yadav: 'Congress को मिल सकती हैं 3 से 14 सीटें, AAP के पास है अपर हैंड'