'अपने विचार मुझे मेल के जरिए बताएं', पार्टी कार्यकर्ताओं के इस्तीफे के बाद बोले कमल हासन

एक्टर और राजनीतिज्ञ कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (MNM) को तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, उनकी पार्टी चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तमिलनाडु चुनावों में करारी शिकस्त के बाद कमल हासन ने कहा कि कार्यकर्ता दिल छोटा न करें
चेन्नई:

एक्टर और राजनीतिज्ञ कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (MNM) को तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, उनकी पार्टी चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. जिसके बाद अब पार्टी में बिखराव की स्थिति पैदा हो गई है, कई बड़े नेताओं ने खुले मंच से पार्टी में लोकतंत्र की कमी का हवाला देते हुए कमल हसन को पार्टी चलाने की समझ नहीं होने की बात कही थी. जिसके बाद मंगलवार को कमल हासन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मेल के जरिए अपने असंतोष और विचार व्यक्त करने की अपील की. MNM के प्रमुख कमल हासन को कोयंबटूर दक्षिण सीट से हार का मुंह देखना पड़ा था. उनका मानना है कि वह पार्टी के उद्देश्य और लक्ष्य को राजनीतिक षणयंत्रों के हिसाब से बदल नहीं सकते हैं. हासन की यह अपील पार्टी उपाध्यक्ष महेंद्रन के उस आरोप के बाद सामने आई जहां उन्होंने पार्टी में लोकतंत्र की कमी का आरोप लगाया था. नतीजों के बाद महेंद्रन समेत 6 लोगों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

बताते चलें कि महेंद्रन कोयम्बटूर की सिंगनल्लूर निर्वाचन क्षेत्र चुनाव हार गए थे. नतीजों के बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ शीर्ष नेता ही पार्टी चला रहे थे, साथ ही उन्होंने हासन पर भी राजनीतिक दल चलाने की सही समझ नहीं होने की बात भी कही थी. वहीं कमल हासन ने कहा कि तमिलनाडु में बदलाव लाने के अपनी मुहीम के तहत हमने 6 अप्रैल को अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और बड़ी कुशलता से इस युद्ध में विरोधियों का सामना किया. 

उन्होंने कहा कि युद्ध के मैदान में हमने देखा कि दुश्मनों के साथ कुछ गद्दार भी खड़े हैं. इन गद्दारों के खिलाफ हम एकजुट हैं. कमल हासन ने कहा कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर डॉक्टर आर महेंद्रन का नाम है. उन्होंने महेंद्रन पर अपनी बेइमानी और अक्षमता के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराने और हार के बाद सहानभूति बटोरने का आरोप लगाया. हासन ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस करारी शिकस्त के बाद हार नहीं मानने की अपील की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Income Tax पर भारी छूट देने के बावजूद सरकार का फायदा कैसे बढ़ेगा? | Analysis
Topics mentioned in this article