VIDEO: बीच सड़क पर ट्रैफिक कांस्टेबल ने कर दी Swiggy के डिलीवरी ब्वॉय की पिटाई, वजह जान हैरान होंगे आप

मोहनसुंदरम जो पिछले दो वर्षों से स्विगी में काम कर रहे हैं, वे शुक्रवार की शाम कहीं जा रहे थे. उस दौरान एक निजी स्कूल बस चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. जिसके कारण टक्कर होने वाली थी. ऐसे में मोहनसुंदरम ने ड्राइवर को रोक लिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कांस्टेबल को कंट्रोल रूम में स्थानांतरित कर दिया गया है.
कोयंबटूर:

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक ट्रैफिक कांस्टेबल को फूड डिलीवरी ब्वॉय को थप्पड़ मारना भारी पड़ा और उसे सजा के तौर पर शहर के पुलिस कंट्रोल रूम में स्थानांतरित कर दिया गया. दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ, जिसमें ये ट्रैफिक कांस्टेबल फूड डिलीवरी ब्वॉय को थप्पड़ मारता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो क्लिप और फूड डिलीवरी ब्वॉय की शिकायत के आधार पर सिपाही सतीश का स्थानांतरित कर दिया गया है.

सिंगनल्लूर थाने से जुड़े ग्रेड-1 के सिपाही सतीश ने शुक्रवार को अविनाशी रोड पर ट्रैफिक जंक्शन पर डिलीवरी पर्सन को थप्पड़ मारा था और ये सारी घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरकत में आए और कांस्टेबल को कंट्रोल रूम में स्थानांतरित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- 'अमरनाथ यात्रा' के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, नहीं बिगड़ेगा स्वास्थ्य, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जारी की सलाह

मोहनसुंदरम जो पिछले दो वर्षों से स्विगी में काम कर रहे हैं, वे शुक्रवार की शाम कहीं जा रहे थे. उस दौरान एक निजी स्कूल बस चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. जिसके कारण टक्कर होने वाली थी. ऐसे में मोहनसुंदरम ने ड्राइवर को रोका और उन्हें गलती बताने लगे. जिसके कारण ट्रैफिक जाम हो गया.

पुलिसकर्मी ने गुस्से में आकर मोहनसुंदरम को गाली दी, थप्पड़ मारा, और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया. साथ ही उसकी मोटरसाइकिल को नुकसान भी पहुंचाया. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने ये सारी घटना कैमरे में कैद कर ली.

Advertisement

मोहनसुंदरम ने अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद ट्रैफिक कांस्टेबल के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है. पुलिस ने कहा कि मोहनसुंदरम द्वारा शनिवार को शहर के पुलिस आयुक्त अधिकारी की शिकायत के आधार पर, अधिकारियों ने सतीश को नियंत्रण कक्ष में स्थानांतरित कर दिया है.

VIDEO: श्रीलंका के पीएम ने NDTV से कहा, "मदद के लिए भारत को धन्यवाद देना चाहूंगा"

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा
Topics mentioned in this article