तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी के बीच 22 जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद

तमिलनाडु में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बता दें कि कल लगातार बारिश से मदुरै शहर के कई हिस्सों में जलभराव गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है...

तमिलनाडु में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसको देखते हुए सरकार ने 22 जिलों में स्कूल और कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है जान-माल की कोई क्षति न पहुंचे, इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है. बता दें कि कल लगातार बारिश से मदुरै शहर के कई हिस्सों में जलभराव गया था. यहां के जिला कलेक्टर ने कल ही मदुरै के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी थी.


मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए दो दिन पहले ही आईएमडी ने पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम, टूथुकुडी, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम और मायलादुथुराई जिलों और कराईकल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी. 

VIDEO: रवीश का Prime Time: तिरुपति में आसमान से बरस रही आफत, पानी में डूबीं अहम सड़कें

Featured Video Of The Day
Gaya Pinddaan: ऑनलाइन 'पिंडदान' विवादों का नया मैदान, क्या है 'ऑनलाइन पिंडदान' योजना?
Topics mentioned in this article