हादसे में दो छात्र बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
चेन्नई:
तमिलनाडु में हुए एक दर्दनाक हादसे में कम से कम पांच कॉलेज छात्रों की मौत हो गई. जबकि 2 छात्रों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार एक ट्रक इनकी कार से टकरा गया. ये हादसा चेन्नई-तिरुपति हाईवे पर हुआ है. आंध्र प्रदेश के छात्र किराए की एमयूवी लेकर तिरुवन्नामलाई से लौट रहे थे. पुलिस ने सोमवार को बताया कि तिरुवल्लूर जिले के तिरुत्तनी के पास एक सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच छात्रों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. केके चत्रम पुलिस के अनुसार, जिस कार में छात्र यात्रा कर रहे थे, वह तिरुत्तनी के पास चेन्नई-तिरुपति राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लॉरी से टकरा गई. पुलिस ने कहा कि पीड़ित एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
Featured Video Of The Day
Mandhira Kapur On Sunjay Kapur Death: संजय कपूर की मौत पर बहन मंदिरा हुई भावुक | NDTV Exclusive