2017 की हत्याओं को लेकर जयललिता की पूर्व सहयोगी वीके शशिकला से पूछताछ

बता दें कि शशिकला भ्रष्टाचार के एक मामले में बेंगलुरु की जेल में अपनी सजा काट रही थीं, जब कोडनाड एस्टेट में एक सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जयललिता की पूर्व सहयोगी वीके शशिकला से पूछताछ
चेन्नई:

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (Anna Dravida Munnetra Kazhagam ) की पूर्व प्रमुख वीके शशिकला की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. कोडनाड एस्टेट बंगले (Jayalalithaa's Kodanadu estate bungalow) में 2017 की सनसनीखेज हत्याओं और डकैती के मामले को लेकर तमिलनाडु पुलिस की एक विशेष टीम ने गुरुवार को शशिकला से पूछताछ की. पुलिस ने उनसे चेन्नई में उनके घर पर पूछताछ की. 

बता दें कि शशिकला भ्रष्टाचार के एक मामले में बेंगलुरु की जेल में अपनी सजा काट रही थीं, जब कोडनाड एस्टेट में एक सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी गई  और बंगले को तोड़ दिया गया. उस समय पुलिस ने कहा था कि कुछ सामान चोरी हो गए थे. 

वहीं चार अन्य रहस्यमय मौतों ने मामले को और जटिल बना दिया था. सबसे पहले मुख्य आरोपी कनगराज, जो जयललिता का पहले ड्राइवर था, उसकी पूर्व मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी के गृहनगर एडप्पादी के पास एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई. उसी दिन दूसरे आरोपी का भी एक्सीडेंट हो गया. हालांकि, वह बच गया, उसकी पत्नी और बेटी की मृत्यु हो गई. बाद में एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने आत्महत्या कर ली. हालांकि, उस समय इन हत्याओं कई कई मायने निकाले गए थे.  

ये भी पढ़ें-

असम पुलिस ने गुजरात विधायक जिग्नेश मेवानी को किया गिरफ्तार, गुवाहाटी ले जाया जाएगा

दिल्‍ली के जहांगीरपुरी में थमे बुलडोज़र, आज होनी है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई : 10 बड़ी बातें

दिल्‍ली: स्‍थानीय भाजपा नेता की गोली मारकर हत्‍या, घर के सामने मिला खून से सना शव 

ये भी देखें-देश प्रदेश: महाराष्‍ट्र में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्‍ट की भरमार, साइबर सेल कार्रवाई में जुटी

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour
Topics mentioned in this article