दिल्ली में प्रदूषण से बुरा हाल, चेन्नई में हो रही झमाझम बारिश, देखें VIDEO

चेन्नई और नागापट्टिनम समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों में आज जोरदार बारिश हो रही है. सड़कें पानी से लबालब नजर आ रही हैं. चेन्नई की सड़कों पर तो इतना पानी भरा हुआ है कि वाहन पानी से होकर गुजर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तमिलनाडु में झमाझम बारिश
चेन्नई:

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण (Delhi Pollution) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. धुंध से बुरा हाल है. लोगों को आंखों में जलन समेत कई तरह की परेशानियां हो रही हैं. हर किसी को बस इसी बात का इंतजार है कि बारिश कब होगी, क्यों कि बारिश होगी तो प्रदूषण से भी राहत मिल जाएगी. दिल्ली वाले तो फिलहाल प्रदूषण में सांस लेने को मजबूर हैं. लेकिन इसके बिल्कुल उलट तमिलनाडु में झमाझम बारिश (Tamilnadu Rain) हो रही है. इस बारिश को देखकर दिल्ली वाले यही सोच रहे होंगे कि काश ये बारिश यहां हो जाती तो प्रदूषण से निजात मिल जाती.

तमिलनाडु के कई इलाकों में झमाझम बारिश

चेन्नई और नागापट्टिनम समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों में आज जोरदार बारिश हो रही है. सड़कें पानी से लबालब नजर आ रही हैं. चेन्नई की सड़कों पर तो इतना पानी भरा हुआ है कि वाहन पानी से होकर गुजर रहे हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. चेन्नई शहर के माउंट रोड से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सड़कों पर जलभराव देखा जा सकता है.

Advertisement

चेन्नई समेत कई हिस्सों में बरसे बदरा

तमिलनाडु के कई इलाकों में आज भारी बारिश हुई. आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र और गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील हो सकता है. जिन इलाकों में बारिश हुई, उनमें चेन्नई व आसपास के जिले चेंगलपेट, कांचीपुरम ‍‍‍व तिरुवल्लूर, उत्तरी तटीय शहर कुड्डालोर व तिरुवरुर और मन्नारगुडी सहित कावेरी डेल्टा क्षेत्र शामिल हैं.

Advertisement

Advertisement

बारिश से सड़कों पर भरा पानी

विभाग ने बताया कि कई इलाकों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई. बारिश के कारण यातायात प्रभावित हुआ तथा सड़कों पर पानी जमा हो गया. आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र चेन्नई से लगभग 830 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और नागपट्टिनम से 630 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है.

Advertisement

केंद्र ने मौसम की जाकारी देते हुए बताया, "अगले 12 घंटों के दौरान दबाव क्षेत्र के उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है.  इसके बाद अगले दो दिनों के दौरान इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर श्रीलंका-तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ने की संभावना है."

दिल्ली में कब होगी बारिश?

दिल्ली में अगर बारिश होती है तो लोगों को प्रदूषण से कुछ हद तक राहत जरूर मिलेगी और जहरीली हवा में सांस नहीं लेनी पड़ेगी. राजधानी का प्रदूषण पहले से कम जरूर हुआ है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ. प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब बनी हुई है. आज सुबह दिल्ली में औसत एक्यूआई 396 दर्ज किया गया. कुछ दिनों पहले तक तो एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था, जिसकी वजह से सरकार को कड़ी पाबंदियां लागू करनी पड़ी थीं.

दिल्ली में प्रदूषण से बुरा हाल

आज सुबह 6 बजे दिल्ली का एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया. मुंडका का हाल तो बहुत ही खराब रहा. सुबह 6 बजे मुंडका का AQI 443 और विवेक विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 432 दर्ज किया गया. प्रदूषण की वजह से दिल्ली के स्कूल भी हाइब्रिड मोड पर चले गए हैं. दिल्ली में ऐसे हालात के बीच तमिलनाडु में हो रही झमाझम बारिश दिल को खुश कर देने वाली है. 

Featured Video Of The Day
Gujarat के Porbandar में Coast Guard का Helicopter Crash, 3 लोगों की मौत की खबर | Breaking News