तमिलनाडु: हड्डी के अस्पताल में लगी आग, 6 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लोग झुलसे

मामला तमिलनाडु के डिंडीगुल का है. अस्पताल में आग रात करीब 8:15 बजे लगी. आग कैसे लगी, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. पहली नजर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तिरुचि:

तमिलनाडु के तिरुचि में डिंडीगुल इलाके में स्थित एक प्राइवेट ऑर्थो हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई. गुरुवार रात हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है. मरने वालों में एक बच्चा और 3 महिलाएं शामिल हैं. 20 से ज्यादा लोग झुलसे हैं. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे के बाद सभी मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है.

तमिलनाडु के इस अस्पताल में आग रात करीब 8:15 बजे लगी. आग कैसे लगी, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. पहली नजर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची थीं. इसके अलावा डॉक्टरों, पुलिसवालों और आम लोगों ने भी मरीजों को सुरक्षित निकालने में मदद की. अस्पताल में आग लगने के वीडियो फुटेज में बिल्डिंग से आग की लपटें उठती देखी जा सकती हैं.

Advertisement

हादसे के बाद अस्पताल में चीख-पुकार मच गई. डिंडीगुल जिले कलेक्टर और SP समेत सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि सभी छह लोग लिफ्ट में बेहोशी की हालत में मिले। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इन लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई और अस्पताल के लगभग 30 मरीजों को बाहर निकालने के बाद अग्निशमन तथा बचाव दल को वे लोग लिफ्ट के अंदर मिले. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra पर 'QR कोड' का नया बवाल, गुप्ता जी के नाम पर किसका पेमेंट? | X-Ray Report
Topics mentioned in this article