तमिलनाडु CM ने ओलंपियाड में शामिल होने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री को दिया न्योता

सीएम स्टालिन ने अपनी पार्टी के राज्यसभा सदस्य गिरिराजन के माध्यम से चंद्रशेखर राव को निमंत्रण पत्र भेजा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य में होने वाले अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को न्योता दिया है. तमिलनाडु में 28 जुलाई से 10 अगस्त के बीच इस ओलंपियाड का आयोजन होना है. सीएम स्टालिन ने अपनी पार्टी के राज्यसभा सदस्य गिरिराजन के माध्यम से चंद्रशेखर राव को निमंत्रण पत्र भेजा है.

इस मौके पर डीएमके सांसद गिरिराजन ने सीएम केसीआर को शॉल पहनाकर सम्मानित किया और निमंत्रण पत्र भेंट किया. सीएम स्टालिन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दुनिया के 188 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस ओलंपियाड का एशिया में तीसरी बार जबकि भारत में पहली बार आयोजन किया जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
Hijab Controversy: इलाज Vs नकाब का पूरा हिसाब-किताब, किसने क्या कहा? क्या कहता है कानून?
Topics mentioned in this article