राष्ट्रपति अशरफ गनी अफगानिस्तान छोड़कर भागे, तालिबान ने काबुल पर किया कब्जा

Taliban की पहुंच से सिर्फ काबुल (Kabul) ही बाहर रह गया था. हालांकि समूह के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें शहर के अंदर जाने से मना किया गया है. तालिबान लड़ाके जलालाबाद और मजार ए शरीफ जैसे शहरों पर भी कब्जा जमा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
तालिबान के काबुल पर भी कब्जा जल्द स्थापित होने की संभावना
काबुल:

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपनी कोर टीम के साथ देश छोड़ दिया है. टोलो न्यूज ने रविवार को बताया कि तालिबान (Taliban) आतंकवादियों के राजधानी काबुल (Afghanistan capital Kabul) में प्रवेश करने के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी ने यह फैसला लिया है. गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि तालिबान विद्रोही "हर तरफ से" राजधानी में आ रहे थे, लेकिन उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी. कट्टरपंथी समूह पहले ही अफगानिस्तान के ज्यादातर शहरों और प्रांतों पर कब्जा जमाकर अपना वर्चस्व कायम कर चुका है. सिर्फ काबुल ही उसकी पहुंच से बाहर रह गया था. हालांकि समूह के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें शहर के अंदर जाने से मना किया गया है.

तालिबान लड़ाके जलालाबाद और मजार ए शरीफ जैसे शहरों पर भी कब्जा जमा चुके हैं. राष्ट्रपति अशरफ गनी ने स्थिति पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. अशरफ गनी ने शनिवार को कहा था कि वह स्थिति पर स्थानीय नेताओं और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ तत्काल परामर्श कर रहे हैं. रिपोर्टों में कहा गया है कि वह पद छोड़ने जा रहे थे और एक तालिबान कमांडर के पदभार संभालने के लिए रास्ता बना रहे थे. रिपोर्ट में किए गए दावे अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्री के बयान से पुख्ता हो रहे हैं. एएफपी के मुताबिक अफगानिस्तान के एक आतंरिक मंत्री ने बयान में कहा कि 'सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण' होगा.

 इस बीच, संयुक्त राज्य अमेरिका ने हेलीकॉप्टर द्वारा अपने दूतावास से राजनयिकों को एयरलिफ्ट करा लिया है.  आंतरिक मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि तालिबान "हर तरफ से" आ रहे थे, लेकिन इसके आगे कोई विवरण नहीं दिया.

राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका के विशेष दूत अहमद जल्मेय खलिलज़ाद के साथ आपातकालीन बैठक की है. अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व उप विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि काबुल में तालिबान नहीं है और सत्ता का शांतिपूर्व हस्तांतरण होगा. तालिबानी प्रवक्ता सुहेल शाहीन ने भी बयान जारी कर कहा है कि “लड़ाकों को शहर के दरवाज़ों तक ही रहने का निर्देश” दिया गया है. “सत्ता हस्तांतरण तक काबुल की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी अफ़ग़ान सरकार की” है.

Advertisement

तालिबान ने कहा, अफगानिस्तान में भारत के विकास कार्य काबिलेतारीफ मगर ये भूल कभी न करे...

अफगान प्रेसिडेंशियल पैलेस के अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है कि काबुल के आसपास कई जगहों पर गोलीबारी की आवाज सुनी गई, लेकिन सुरक्षा बलों ने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर शहर पर नियंत्रण कर लिया.

Advertisement

दूसरे ट्वीट में कहा गया है कि काबुल के कई इलाकों में छिटपुट गोलीबारी हुई है लेकिन काबुल पर हमला नहीं हुआ है. देश के सुरक्षा बल और सेना अंतरराष्ट्रीय पक्षों के साथ शहर की सुरक्षा पर मिलकर काम कर रहे, स्थिति नियंत्रण में है.

Advertisement

कुछ रिपोर्ट कह रहे हैं कि तालिबानी लड़ाके चारों तरफ़ से शहर के अंदर भी घुस रहे हैं.  हालांकि इसका खंडन भी किया जा रहा है. स्थानीय निवासियों के हवाले से कई न्यूज़ एजेंसियों और पत्रकारों ने सूचना दी है कि शहर में तालिबानी मौजूद हैं

Advertisement

अफ़ग़ान मीडिया रिपोर्ट के हवाले से ख़बर कि अफ़ग़ान संसद के स्पीकर और राजनीतिक दलों के कई सदस्य काबुल से पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं. तालिबान की तरफ़ से अफ़ग़ान सरकार पर आत्मसमर्पण करने का दबाव बढ़ गया है.

तालिबान के प्रवक्ता सुहेल शाहीन की तरफ़ से कहा गया है कि आम माफ़ी का ऐलान किया गया है. किसी के ख़िलाफ़ बदले की कार्रवाई नहीं होगी. अमेरिका ने भी चेतावनी दी हुई है कि अगर उसके मिशन और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया तो फिर कठोर सैन्य कार्रवाई की जाएगी. माना जा रहा है कि इसलिए भी तालिबान ठहरा हुआ है कि अमेरिकी काबुल से निकल जाएं. इस बीच अमेरिकी एंबेसी में अमेरिकी हेलिकॉप्टर उतरता देखा गया है. अमेरिकी सेना राजनयिकों को एयरलिफ्ट कर रही है.

कई देशों ने अपने राजनयिक बाहर निकालने की बात की है और निकाल रहे हैं लेकिन इस बीच रूस के राजदूत की तरफ़ से बयान आया है कि रुस के राजनयिक अफ़ग़ानिस्तान नहीं छोड़ेंगे.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं