संगीत बजाने को लेकर 'तालिबान' ने किया हमला, शादी में घुसकर तीन की हत्‍या 

खुद को तालिबान बताने वाले बंदूकधारियों ने अफगानिस्‍तान में एक शादी में संगीत को रोकने के लिए हमला किया और तीन लोगों की हत्या कर दी. तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि तीन हमलावरों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. (फाइल)
काबुल:

अफगानिस्‍तान (Afghanistan) की तालिबान सरकार (Taliban Government) ने शनिवार को कहा कि खुद को तालिबान बताने वाले बंदूकधारियों ने पूर्वी अफगानिस्‍तान में एक शादी में संगीत को रोकने के लिए हमला किया और कम से कम तीन लोगों की हत्या कर दी. तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि तीन हमलावरों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उन्‍होंने इस बात से इनकार किया है कि हमलावर इस्लामी आंदोलन के लिए काम कर रहे थे. 

उन्होंने कहा, "कल रात, नांगरहार के शम्सपुर मार घुंडी गांव में हाजी मलंग जान की शादी में तीन लोगों ने खुुद को तालिबान बताया और उसके बाद संगीत बजना बंद हो गया." उन्‍हाेंने कहा, "इस गोलीबारी के परिणामस्वरूप, कम से कम तीन लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए." घटना के सिलसिले में तालिबान ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और एक अन्‍य की फिलहाल तलाश की जा रही है.

तालिबान का नया फरमान, बिना हुक्म के किसी को सरेआम फांसी पर नहीं लटका सकते

मुजाहिद ने कहा, "अपराधियों को पकड़ा गया है, जिन्होंने अपने निजी झगड़े को अंजाम देने के लिए इस्लामिक अमीरात के नाम का इस्तेमाल किया है, उन्हें शरिया कानून का सामना करने के लिए सौंप दिया गया है."

तालिबान सरकार के नांगरहार प्रांत में प्रवक्‍ता काजी मुल्‍ला अदेल ने घटना की पुष्टि की है. हालांकि उन्‍होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. पीड़ितों के एक रिश्‍तेदार ने कहा कि तालिबान लड़ाकों ने संगीत बजता देखकर गोली चलाई. 

'हमारे शासन को अस्थिर करने की सोचना भी मत', तालिबान ने अमेरिका को दी चेतावनी

अफग‍ानिस्‍तान में तालिबान की पिछली सरकार के वक्‍त संगीत बजाना प्रतिबंधित था. हालांकि नई सरकार ने अभी तक इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है, फिर भी तालिबान नेतृत्व मनोरंजन के लिए इसके उपयोग से नाराज है और इसे इस्लामी कानून के उल्लंघन के रूप में देखता है. 

पीड़ितों के रिश्‍तेदार ने कहा, "युवक एक अलग कमरे में संगीत बजा रहे थे और तालिबान के तीन लड़ाके आए और उन पर गोलियां चला दीं. दो घायलों की चोटें गंभीर हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pawan Singh पर अब पत्नी Jyoti Singh का गंभीर आरोप | Khesarilal Yadav | Syed Suhail | #bihar
Topics mentioned in this article