NIA हेडक्वार्टर में कटी तहव्वुर राणा की पहली रात...प्रधानमंत्री का आज वाराणसी दौरा, ये हैं आज की बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी को विकास की सौगात देंगे. 3884 करोड़ की लागत से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सुबह 11 बजे शहर से बाहर मेहंदीगंज में बड़ी जनसभा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

पढ़ें आज की 25 बड़ी खबरें

1.मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की पहली रात कड़ी सुरक्षा के बीच NIA हेडक्वार्टर में कटी. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में NIA के स्पेशल जज ने जांच एजेंसी को सौंपी है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में तहव्वुर हुसैन राणा की कस्टडी पर NIA के स्पेशल जज ने बंद कमरे में सुनवाई की. 3 घंटे से ज्यादा देर तक चली सुनवाई में NIA ने हमलों के मास्टरमाइंड के खिलाफ अहम सबूत पेश किए. 

2.मुंबई आतंकी हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका के लॉस एंजिलिस से कल दिल्ली लाया गया था. स्पेशल फ्लाइट से लाए गए तहव्वुर को एयरपोर्ट से सीधे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया था. सुनवाई के दौरान NIA कोर्ट ने राणा से पूछा - अदालत कानूनी सहायता मुहैया कराए... या वो अपना वकील रखेगा.  राणा की ओर से वकील पीयूष सचदेवा ने दलील पेश की.

3. 18 दिन की NIA कस्टडी के फैसले के बाद तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट के गेट नंबर 4 से निकाला गया और भारी सुरक्षा घेरे में NIA हेडक्वार्टर पहुंचाया गया. अगले 18 दिन तक आरोपी से वहां पर पूछताछ होगी. कहा जा रहा है कि कस्टडी के दौरान आरोपी को जांच एजेंसी मुंबई भी लेकर जा सकती है. 

4. तहव्वुर राणा को NIA हेडक्वार्टर में स्पेशल सेल में रखा गया है. 12 अफसरों की टीम उनसे पूछताछ करेगी. इनके अलावा किसी और अफसर को तहव्वुर राणा के सेल में जाने की इजाज़त नहीं होगी. अगर किसी और का सेल में जाना जरूरी हो तो स्पेशल परमीशन लेने पर ही जा सकेगा. 

5. भारत में तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ कार्रवाई पर अमेरिका ने संतोष जताया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा - मुंबई हमले में 6 अमेरिकी नागरिकों की भी मौत हुई थी. हम आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रयासों का समर्थन करते हैं. दहशतगर्दी के खिलाफ दोनों देश मिलकर काम करना जारी रखेंगे.

6. तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ भारत में मुकदमा चलाने का इजरायल ने भी किया स्वागत. भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार बोले- मुंबई हमलों के गुनहगार का हिसाब करने के लिए भारत धन्यवाद का हकदार. मुंबई हमले में 6 इजरायली नागरिक भी मारे गए थे.

Advertisement

7. पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर और ISI के करीबी रहे तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ ने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए हैं. मुंबई हमले में अपनी भूमिका की पोल खुलने से घबराए पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान का कहना है कि तहव्वुर राणा ने 20 साल से अपने पाकिस्तानी दस्तावेज रिन्यू नहीं कराए है. वो अब कनाडा का ही नागरिक है. 

8. मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड को अमेरिका से भारत लाकर मुकदमा चलाना मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है. भारत ने 2019 में डिप्लोमैटिक चैनल्स के जरिए पहली बार तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग की थी. 14 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने तहव्वुर को भारत को सौंपने का ऐलान किया था.

Advertisement

9. पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा ने ISI और डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर मुंबई हमले की साजिश रची थी. तहव्वुर को हमले की प्लानिंग और टारगेट्स की जानकारी थी .  

10- जम्मू कश्मीर में पुंछ के चकन-दा-बाग में भारत और पाकिस्तान के बीच ब्रिगेड कमांडर लेवल की फ्लैग मीटिंग, घुसपैठ की कोशिश. सीज फायर तोड़ने और IED विस्फोटों पर पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई.

Advertisement

11- प्रधानमंत्री रहते मोदी 50वीं बार वाराणसी के दौरे पर जा रहे हैं. पीएम रहते देश के किसी नेता ने इतनी बार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा नहीं किया है. पीएम के स्वागत के लिए काशी नगरी को सजाया जा रहा है. 

12- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी को विकास की सौगात देंगे. 3884 करोड़ की लागत से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सुबह 11 बजे शहर से बाहर मेहंदीगंज में बड़ी जनसभा करेंगे.

Advertisement

13- आगरा में 12 अप्रैल को करणी सेना की तरफ से राणा सांगा जयंती के आयोजन को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. गड़बड़ी से निपटने के लिए पुलिस ने मॉक ड्रिल की. समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के घर के बाहर भी पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. सुमन ने राणा सांगा पर बयान दिया था. जिसपर करणी सेना भड़की है . 

14- राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के बयान से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भी भड़की है और कहा कि अखिलेश यादव को अलीगढ़ में घुसने नहीं दिया जाएगा. आज निजी कार्यक्रम के सिलसिले में अखिलेश यादव को अलीगढ़ जाना है. वहीं समाजवादी पार्टी ने प्रशासन से इसकी शिकायत की है.

15- बिहार के भोजपुर जिले में अचानक आए आंधी-तूफान से बिहार और यूपी को जोड़ने वाला पीपा पुल तीन हिस्से में टूट गया. महुली घाट पर बने पुल को दुरुस्त करने में तीन से चार दिन लग सकते हैं. फिलहाल बिहार के भोजपुर से यूपी के बलिया आने जाने वालों को नाव का सहारा है. 

16- यूपी में एसटीएफ ने पकड़े पेपर लीक गैंग के दो आरोपियों को पकड़ा है. इनपर पिछले साल समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में पेपर लीक कराने का आरोप... गिरफ्तार आरोपियों नमन और शहीद से पूछताछ में बड़े खुलासों की उम्मीद.

17. लखनऊ विश्वविद्यालय में वर्चस्व के लिए दो छात्र गुटों की भिड़त के बाद विद्यार्थियों ने बवाल कर दिया. छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव कर दिया. इतना ही नहीं छात्रों के धरने के चलते ट्रैफिक भी डायवर्ट करना पड़ा.

18- धनबाद में अश्लील वीडियो कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. साइबर सेल ने 3 महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन सरगना फरार. आरोपियों के पास से दर्जनों मोबाइल और फर्जी पहचान वाले सिम बरामद किए गए.

19- दिल्ली की साइबर पुलिस ने बड़े ऑनलाइन एयर टिकट बुकिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मुंबई और दिल्ली से दो आरोपियों को पकड़ा गया है. 

20- राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद में हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस का दावा है कि झांसा देकर पहले पति को  शराब पिलाई गई और फिर गला काट दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

21- बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान के बीच ओले पड़ने औऱ बिजली गिरने से सात जिलों में 30 लोगों की मौत हो गई. नालंदा में सबसे ज्यादा 18 लोगों ने जान गवाई है. सीएम नीतीश कुमार ने मारे गए लोगों के घरवालों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है.

22- मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुल की रेलिंग तोड़ 30 फीट नीचे सूखी हुई सोमती नदी में एसयूवी गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. ये हादसा नरसिंहपुर में दादा दरबार में दर्शन के बाद लौटते वक्त हुआ. 

23- कर्नाटक में हुबली के अस्पताल में बुखार के इलाज के लिए भर्ती 18 साल के लड़के ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

24. केरल की अदालत ने कोट्टायम के नर्सिंग कॉलेज रैगिंग मामले में पांच आरोपियों को जमानत दे दी है. कम उम्र और क्लीन बैकग्राउंड देखकर इन्हें बेल दी गई है. मामले की सुनवाई करते हुए कोट्टायम के सेशंस कोर्ट ने कहा - अभी इनके सुधरने की उम्मीद बाकी है... कॉलेज से बर्खास्त हो चुके हैं आरोपी. 

25.मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ये गिरफ्तारियां बृहस्पतिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गईं.