दिल्ली में नई सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है और 20 फरवरी को नई सरकार की शपथग्रहण होगी. बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पर फैसला हो जाएगा. सूत्रों के अनुसार, रामलीला ग्राउंड में शथपग्रहण समारोह हो सकता है. दिल्ली में बीजेपी को 70 में से 48 सीटें मिली हैं, लेकिन दिल्ली में मुख्यमंत्री का नाम तय करने को लेकर हाई कमान और बीजेपी प्रदेश पार्टी के नेताओं की बीते 8 दिन से लगातार बैठक जारी है. 15 फरवरी को जेपी नड्डा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक हुई, जिसमें संगठन के कई अन्य मुद्दों के साथ साथ दिल्ली में सरकार गठन को लेकर भी चर्चा हुई थी. भाषा के अनुसार इस बात की काफी संभावना जताई जा रही है कि 20 फरवरी को शाम साढ़े बजे तक शपथ ग्रहण का आयोजन किया जा सकता है.
दिल्ली विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद बीजेपी सरकार गठन को लेकर तैयारी कर रही है. लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है, जिसमें लिए बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद आज होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक टाल दी गई है. सूत्र बता रहे हैं कि ये बैठक अब 19 फरवरी यानी बुधवार को होगी.
बीजेपी में मुख्यमंत्री के चयन की ये है प्रक्रिया
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि बीजेपी में मुख्यमंत्री के चयन के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. केंद्रीय नेतृत्व ऑब्जर्वर भेजेगा. वो नए विधायकों से बात करेंगे, इसके बाद वे हाई कमान के पास अपनी बात पहुंचाएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर फैसला लिया जाएगा. दिल्ली में मुख्यमंत्री का नाम तय करने को लेकर हाई कमान और बीजेपी प्रदेश पार्टी के नेताओं की बीते 8 दिन से लगातार बैठक जारी है.
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम...
दिल्ली में जीत के बाद माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री के फ्रांस और अमेरिका दौरे से लौटने के बाद सरकार गठन कर लिया जाएगा. विदेश रवाना होने से पहले भी पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बता दें कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम हैं... इस रेस में सबसे आगे केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा हैं. इसके अलावा सीएम पद की रेस में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, शिखा राय, मोहन सिंह बिष्ट, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद और पवन शर्मा के नाम हैं.
दिल्ली के कब शपथग्रहण समारोह?
सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण 20 फरवरी को होगा. बीजेपी की योजना शपथ को भव्य बनाने की है. इसमें एनडीए शाषित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. साथ ही शपथ में केंद्र सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे. सूत्रों की मानें तो ये शपथग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में हो सकता है.