स्वामी चैतन्यानंद की 'लेडी ब्रिगेड' गिरफ्तार, तीनों सगी बहनें, पूछताछ में खोले कई राज

बाबा को पिछले रविवार को आगरा से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस पहले उसे जांच और पहचान के लिए दिल्ली स्थित निजी संस्थान के परिसर में ले गई थी, जहां उसने 17 छात्राओं का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस गिरफ्त में स्वामी चैतन्यानंद
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • छात्राओं के छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार बाबा चैतन्यानंद की मदद करने वाली लेडी ब्रिगेड गिरफ्तार कर ली गई है.
  • गिरफ्तार महिलाओं ने छात्राओं को धमकाने और अश्लील संदेश हटाने के लिए मजबूर करने की बात स्वीकार की है.
  • अल्मोड़ा में कथित अतिथि गृह की तलाशी में डिजिटल साक्ष्य मिले जो सरस्वती की अनुचित टिप्पणियों को दर्शाते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

छात्राओं के छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार दिल्ली के स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती की लेडी ब्रिगेड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लेडी ब्रिगेड में निजी संस्थान की एसोसिएट डीन और वरिष्ठ संकाय सदस्य सहित अन्य शामिल है. पुलिस ने एसोसिएट डीन श्वेता शर्मा, कार्यकारी निदेशक भावना कपिल और वरिष्ठ संकाय सदस्य काजल को गिरफ्तार किया गया है. ये तीनों सगी बहनें है. ये बाबा के कुकर्म में शामिल थी. छात्राओं को बाबा का कहा मानने के लिए अलग-अलग तरीके से धमकाती थी. इन तीनों पर अपराध के लिए उकसाने, धमकाने और सबूत नष्ट करने के आरोप हैं.

लेडी बिग्रेड की तीनों महिलाओं ने कबूला जुर्म

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान इन तीनों ने सरस्वती (62) के निर्देशों का पालन करने तथा अनुशासन और समय की पाबंदी के बहाने छात्राओं पर दबाव बनाने की बात स्वीकार की. पुलिस ने कहा कि वे पीड़िताओं को धमकाती थीं और उन्हें सरस्वती के अश्लील संदेशों को अपने फोन से हटाने के लिए मजबूर करती थीं.

जांच में अल्मोड़ा पहुंची पुलिस

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अल्मोड़ा में एक पुलिस दल ने कथित अतिथि गृह का दौरा किया, जहां सरस्वती कथित तौर पर छात्राओं के साथ रुका था. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन से बरामद डिजिटल साक्ष्य कथित तौर पर दर्शाते हैं कि सरस्वती ने एक ‘मैसेजिंग एप्लिकेशन' पर बने ‘योग ग्रुप' पर साझा की गई छात्राओं की तस्वीरों पर अनुचित टिप्पणियां कीं.

बाबा के ठिकानों से सेक्स टॉय और सीडी जब्त

मालूम हो कि बाबा को पिछले रविवार को आगरा से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस पहले उसे जांच और पहचान के लिए दिल्ली स्थित निजी संस्थान के परिसर में ले गई थी, जहां उसने 17 छात्राओं का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था. जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके परिसर से अश्लील सामग्री, एक ‘सेक्स टॉय' और कई सीडी जब्त कीं.

अश्लील चैट रिकॉर्ड मिले, छात्राओं को कहता था बेबी डॉल

जांचकर्ताओं ने सरस्वती के ‘अश्लील चैट रिकॉर्ड' भी बरामद किए, जिसमें वह महिलाओं को 'बेबी डॉल' कहकर संबोधित करता था और उन्हें विदेशों में ग्राहकों को कथित तौर पर पेशकश करता था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के एक नेता के साथ फर्जी तस्वीरों सहित कई तस्वीरें भी जब्त की गईं.

सरस्वती पर महिलाओं को ‘फ्लाइट स्टीवर्ड' या उनके संस्थान में नौकरी का वादा करके लुभाने और इन बहानों का इस्तेमाल व्यक्तिगत बातचीत शुरू करने के लिए करने का आरोप है.

Advertisement

लक्जरी सुइट जैसा बना था बाबा का कार्यालय

पुलिस ने कहा कि उसका कार्यालय महिलाओं को प्रभावित करने के लिए एक ‘लक्जरी सुइट' जैसा बनाया गया था, और वह अक्सर महंगे उपहार देता था और उनसे योग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करने के लिए कहता था. जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सरस्वती का रवैया किसी भी तरह के अपराधबोध या पछतावे को नहीं दर्शाता है.''

यह भी पढ़ें - EXCLUSIVE: मुझे बाबा ने आश्रम में किडनैप... छात्रा ने NDTV को बताई दिल्‍ली के डर्टी बाबा की एक-एक करतूत

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action: संभल Masjid पर 'हथौड़ा' क्यों? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon