ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग के अभिषेक करने को लेकर धरने पर बैठे स्वामी अविमुक्तरेश्वरानंद सरस्वती ने अपना अनशन आज खत्म कर दिया है. अपने गुरु की आज्ञा मानकर उन्होंने ये अनशन खत्म किया है. वहीं अब वे अपनी मांग को लेकर देशव्यापी अभियान चलाएंगे. जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में इस अनशन से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया गया है कि अन्न जल त्याग तपस्या के दौरान स्वामिश्रीः का वजन 5 किलो 400 ग्राम घट गया है.
ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की पूजा अर्चना करने के लिए अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठे स्वामी अविमुक्तरेश्वरानंद सरस्वती ने अपने गुरु जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के कहने पर करीब 108 घंटे बाद अपना अनशन बुधवार को समाप्त कर दिया. स्वामी अविमुक्तरेश्वरानंद ने बताया कि उनको अपने गुरु जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का पत्र प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि वह स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के आदेश पर अपना अनशन समाप्त कर रहे हैं. जगतगुरु के आदेश के अनुसार हम देश भर के साधु संतों को जुटाएंगे और अदिविश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग का मंदिर बनवाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएंगे.
गौरतलब हैं कि स्वामी अविमुक्तरेश्वरानंद ने ज्ञानवापी परिसर में चार जून को पूजा अर्चना का ऐलान किया था. पुलिस प्रशासन के रोके जाने पर अविमुक्तरेश्वरानंद श्रीमठ पर अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठ गए थे. स्वामी अविमुक्तरेश्वरानंद ने बुधवार को सुबह करीब 108 घंटे के बाद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के आदेश पर अपना अनशन समाप्त कर दिया. (भाषा इनपुट के साथ)
VIDEO: RBI ने रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट का किया इजाफा, अब और महंगा होगा कर्ज लेना