केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसपर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने बेझिझक बोल श्रृंखला का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मीनाक्षी लेखी और बबीता फोगाट को राष्ट्र के लिए बड़ी प्रेरणा बताया.
अंतरारष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर एक पोस्ट साझा की. उन्होंने लिखा कि राष्ट्र के लिए प्रेरणा हैं यह तीन मातृ शक्तियां जिन्होंने परिश्रम की भाषा में सफलता की कहानी लिखी. इनमें मीनाक्षी लेखी, स्मृति ईरानी और बबीता फोगाट का नाम शामिल है. आप भी तीन महिलाओं को टैग करें और उनके विचार पूरे भारत तक ले जाएं.
दरअसल, इस महिला दिवस पर सोशल मीडिया मंच पर कू ऐप पर बेझिझक बोल (#BejhijhakBol) और #breakthebias जैसे हैश टैग के जरिए नई मुहिम उभरकर सामने आई है.
Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: चुनाव नतीजों के बाद रोहिणी और Tejashwi में हुई तीखी बहस | Inside Story














