पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक ने बिहार और बिहारियों को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. दरअसल मनोरंजन व्यापारी (TMC MLA Manoranjan Vyapari) नामक के विधायक ने कहा है एक बिहारी सौ बीमारी. शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने मनोरंजन व्यापारी का वीडियो शेयर करते हुए टीएमसी को घेरा है. टीएमसी विधायक का वीडियो सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है.
शुवेंदु अधिकारी ने जो वीडियो (Video) शेयर किया है, उसमें तृणमूल विधायक एक बिहारी सौ बीमारी." "बीमारी नहीं चाहिए, बंगाल को बीमार मुक्त करिये, कहते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल भी किया. इसी वीडियो को शेयर कर शुवेंदु ने TMC पर निशाना साधते हुए पूछा कि बिहारी बाबू शत्रुघन सिन्हा जी से मेरा यह सवाल है कि वे अपने नए राजनैतिक दोस्तों के इन वाहियात बयानों पर क्या सफाई देंगे. खासकर तब जब वह आसनसोल में चुनावी प्रचार के लिए जायेंगे?
VIDEO: बिहार विधानसभाध्यक्ष पर नीतीश के हमले से BJP भड़की, RJD का माफी की मांग पर हंगामा