जम्मू के किश्तवाड़ में टाटा सूमो खाई में गिरी, चार महिलाओं सहित 8 की मौत

हादसे में जान गंवाने वालों में वाहन का ड्राइवर भी शामिल है. दुर्घटना में मारे गए सारे लोग मड़वा के ही रहने वाले थे, मृतकों में से 7 लोगों की पहचान हो गई है, सिर्फ एक शव की पहचान नहीं हो सकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

जम्मू के किश्तवाड़ जिले के मड़वा इलाके में बुधवार शाम एक टाटा सूमो खाई में गिर गई, हादसे में वाहन में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, किश्तवाड़ से करीब 90 KM दूर मड़वा के राचल इलाके में हुई हादसे में चार महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हो गई. टाटा सूमो एक खाई में गिरी जो नाले से सटी हुई थी. हादसे में जान गंवाने वालों मेंसूमो का ड्राइवर भी शामिल है. दुर्घटना में मारे गए सारे लोग मड़वा के ही रहने वाले थे, मृतकों में से 7 लोगों की पहचान हो गई है, सिर्फ एक शव की पहचान नहीं हो सकी है.

प्रशासन के मुताबिक सर्च अभियान खत्म हो गया है. हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन जानकारी के मुताबिक उस इलाके में बर्फबारी भी हुई है. सड़क पर जमी बर्फ को हटाया भी गया है. आशंका जताई जा रही है कि सड़क से ही फिसलकर सूमो खाई में गिर गई. आपको बता दे कि मड़वा, किश्तवाड़ जिले की सबसे पिछड़ी तहसील है और यहां तक सड़क एक-डेढ़ साल पहले ही पहुंची है. पहले यहां पैदल पहुंचने में  हफ्ते भर लग जाता था.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP कार्यकर्ताओं पर हमलों को लेकर Arvind Kejriwal की मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी