पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने छोड़ी पार्टी, सोनिया गांधी को लिखा खत

Sushmita Dev Resigns Congress : सुष्मिता देव कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष भी रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पार्टी से जुड़े व्हाट्सग्रुप को भी छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

Sushmita Dev Quits Congress : असम में विधानसभा चुनाव हार के बाद कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका लगा है. पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव (Former Congress MP Sushmita Dev ) ने पार्टी छोड़ दी है. सुष्मिता देव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है. हालिया विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Election)में कांग्रेस ने बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन तैयार कर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से नहीं रोक सकी. सुष्मिता देव कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष (All India Mahila Congress president Sushmita Dev) भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पार्टी से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप को भी छोड़ दिया है.

इससे पहले सुष्मिता देव ने सोमवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट का प्रोफाइल बदलकर कांग्रेस की पूर्व सदस्य कर दिया था. इसको लेकर उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई थीं. सुष्मिता देव कांग्रेस की उन नेताओं में से एक थीं, जिनके ट्विटर अकाउंट को 9 साल की Delhi की कथित रेप पीड़िता लड़की के परिवार की पहचान उजागर करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया था. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने परिवार की वो तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की थी, इसके बाद कांग्रेस के अन्य नेताओं ने ऐसा किया था. राहुल गांधी के अकाउंट को जब ब्लॉक किया गया तो तमाम कांग्रेस नेताओं ने उनकी तस्वीर अपने अकाउंट पर लगा ली थी. 

Advertisement

सुष्मिता देव को कांग्रेस के युवा और तेजतर्रार नेताओं में से एक माना जाता है. सुष्मिता देव ने लोकसभा में सिलचर सीट का प्रतिनिधित्व किया है. वो कांग्रेस के बड़े नेता संतोष मोहन देव की बेटी हैं. उनकी मां बीथिका देव असम की सिलचर विधानसभा सीट से विधायक हैं. दिल्ली के मिरांडा हाउस से ग्रेजुएट सुष्मिता देव ने लंदन के प्रतिष्ठित किंग्स कॉलेज से भी शिक्षा ग्रहण की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास