सुशांत मामला : बहन प्रियंका को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, रिया चक्रवर्ती की FIR नहीं होगी रद्द

सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस में एफआईआर दाखिल कराई थी जिसे रद्द कराने के लिए उन्होंने पहले बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका डाली थी, यहां से खारिज होने के बाद वो शीर्ष अदालत पहुंची थीं, लेकिन यहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव पिछले साल 14 जून को उनके मुंबई स्थित घर में मिला था.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)  की बहन प्रियंका सिंह को अपने खिलाफ दाखिल एफआईआर में कोई राहत नहीं मिली है. रिया चक्रवर्ती ने उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में एफआईआर दाखिल कराई थी, जिसे रद्द कराने के लिए उन्होंने पहले बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका डाली थी, यहां से खारिज होने के बाद वो शीर्ष अदालत पहुंची थीं, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी याचिका खारिज कर दी है.

रिया के पक्ष में फैसला आने के बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि 'हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अभिभूत हैं. न्याय की जीत हुई है. हम हमारे देश के न्यायिक व्यवस्था के आगे नतमस्तक हैं. सत्य की ही जीत होती है. सत्यमेव जयते.'

बता दें कि 7 सितंबर 2020 को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में सुशांत की बहनों के खिलाफ जालसाजी और सुशांत को प्रतिबंधित दवाएं देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी. रिया चक्रवर्ती द्वारा दर्ज कराई गए इस एफआईआर पर भी जांच सीबीआई कर रही है. पिछले दिनों बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया था. हालांकि, कोर्ट ने सुशांत की छोटी बहन मीतू को राहत दी थी और उनके खिलाफ मामला रद्द कर दिया था.

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव पिछले साल 14 जून को उनके मुंबई स्थित घर में मिला था. पहले पहल खुदकुशी की बात से शुरू हुए मामले में बाद में आर्थिक अपराध और ड्रग्स का एंगल जुड़ गया था.

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस : आरोपी ने NCB की टीम को पालतू कुत्तों से डराने की कोशिश की

सुशांत सिंह की पार्टनर रही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर मामले में आर्थिक अपराध, ड्रग्स सप्लाई और खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा था. वो कुछ वक्त जेल में भी बिता चुकी हैं. फिलहाल वो बाहर हैं. केस में उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी जेल गए थे, बाद में उन्हें भी जमानत मिल गई थी.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India