सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा...चीन और सेना पर बयान को लेकर राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि आपको कैसे पता चला 2 हजार वर्ग मीटर चीन के कब्जे में चला गया है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से उनके बयान को लेकर तीखे सवाल पूछे हैं
  • जस्टिस दीपांकर दत्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को ऐसे आरोप संसद में उठाने चाहिए न कि सोशल मीडिया पर
  • कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मुकदमे पर फिलहाल रोक लगाई है और तीन सप्ताह बाद अगली सुनवाई होगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारतीय सेना को लेकर दिए गए बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने सख़्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या उनके पास इस बयान को साबित करने के लिए कोई ठोस दस्तावेज़ है. सुनवाई के दौरान जस्टिस दीपांकर दत्ता ने कहा, “अगर आप नेता प्रतिपक्ष हैं तो ऐसी बातें सदन में करें, सोशल मीडिया पर क्यों?” उन्होंने पूछा, “आपको यह कैसे पता चला कि 2000 वर्ग मीटर क्षेत्र चीन के कब्जे में चला गया है? क्या आपके पास ऐसा कहने के लिए कोई कंक्रीट डॉक्यूमेंट है? विश्वसनीय जानकारी क्या है?”

आप कुछ भी नहीं कह सकते: जस्टिस दत्ता

जस्टिस दत्ता ने आगे कहा, “एक सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा. जब सीमा पार कोई विवाद हो तो क्या आप ये सब कह सकते हैं? आप संसद में सवाल क्यों नहीं पूछ सकते? सिर्फ़ इसलिए कि आपके पास बोलने की आज़ादी है, तो आप कुछ भी नहीं कह सकते.”

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए उनके खिलाफ चल रहे ट्रायल पर फिलहाल रोक लगा दी है. कोर्ट ने नोटिस जारी कर तीन हफ्ते बाद अगली सुनवाई तय की है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी राहुल गांधी को लगाई थी फटकार

यह मामला उस याचिका से जुड़ा है जिसमें राहुल गांधी ने निचली अदालत द्वारा जारी समन को चुनौती दी थी. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समन रद्द करने से इनकार करते हुए राहुल गांधी को फटकार लगाई थी. हाईकोर्ट ने कहा था कि बोलने की आज़ादी की भी कुछ सीमाएं होती हैं और सेना का अपमान नहीं किया जा सकता.

यह मुकदमा सीमा सड़क संगठन के पूर्व डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव द्वारा दर्ज कराया गया है. याचिकाकर्ता का आरोप है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने गलवान में भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प का ज़िक्र करते हुए कहा था कि चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों की पिटाई की थी.

ये भी पढ़ें-: तेजस्वी के बाद फंसे विपक्षी सांसद! बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट जाने वाले सुदामा की पत्नी के पास 2 वोटर आईडी: सूत्र

Advertisement
Featured Video Of The Day
West Bengal SSC Scam: दीवार कूदकर भाग रहे थे विधायक, ED ने किया गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article