सेंट्रल विस्टा के प्लॉट का लैंड यूज बदलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा 

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि उनका विचार है कि संसद का निर्माण चल रहा है. इसमें राष्ट्रपति भवन और उपराष्ट्रपति भवन भी हैं. ऐसे में सुरक्षा क्षेत्र में रिक्रिएशनल एरिया संभव नहीं हो सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सेंट्रल विस्टा परियोजना के प्लॉट का लैंड यूज बदलने पर 29 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नई दिल्ली:

सेंट्रल विस्टा के प्लॉट का लैंड यूज (Central Vista Plot Land Use) बदलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. इसे रिक्रिएशनल से आवासीय जमीन के तौर पर बदलने को लेकर जवाब मांगा गया है. इस मामले में अब 29 अक्तूबर को सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता राजीव सूरी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कहा है कि सेंट्रल विस्टा के प्लाट नंबर एक का इस्तेमाल रिक्रिएशनल सुविधाओं के लिए होना था, लेकिन इसका इस्तेमाल आवासीय के लिए किया जा रहा है.

'विद्वानों' को बता दूं कि अब शाम में आइसक्रीम का मजा और बढ़ जाएगा : केंद्रीय मंत्री का सेंट्रल विस्टा पर ट्वीट

इसके जवाब में केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वो तीन दिनों में इसका जवाब दाखिल कर देंगे और सरकार से निर्देश लेंगे.उन्होंने कहा कि उनका विचार है कि संसद का निर्माण चल रहा है. इसमें राष्ट्रपति भवन और उपराष्ट्रपति भवन भी हैं. ऐसे में सुरक्षा क्षेत्र में रिक्रिएशनल एरिया संभव नहीं हो सकता है. 

Advertisement

गौरतलब है कि सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर कई याचिकाएं अलग-अलग समय में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने परियोजना पर रोक लगाने की याचिका पहले ही ठुकरा दी है. माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस की अगले साल की परेड नए राजपथ पर आयोजित की जाएगी.

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुननिर्माण का कार्य नवंबर तक पूरा हो सकता है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि नागरिकों को इस पर गर्व होगा. सेंट्रल विस्टा एवेन्यू परियोजना की अब तक की देश के लोगों को एक ऐसा स्थान मिलेगा जिस पर उन्हें अभिमान होगा

Advertisement

बड़ी खबर: मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को हाईकोर्ट की हरी झंडी

Featured Video Of The Day
RCB vs DC: बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, Krunal Pandya ने खेली मैच जिताऊ पारी | IPL 2025