CBSE और ICSE की 10वीं-12वीं की परीक्षा केवल ऑफलाइन मोड में होंगी : सुप्रीम कोर्ट

CBSE की परीक्षाएं 16 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं.  ICSE परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होगी. याचिका में कहा गया है ऑफलाइन परीक्षा से कोविड-19 के संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सु्प्रीम कोर्ट ने 10वीं और 12वीं की हाईब्रिड परीक्षा कराने से इनकार कर दिया है
नई दिल्ली:

सीबीएसई (CBSE) और आईसीएसई (ICSE) की दसवीं और बारहवीं टर्म परीक्षा का मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हाईब्रिड परीक्षा कराने से इनकार कर दिया है. परीक्षा मोड में बदलाव नहीं होगा. परीक्षा केवल ऑफलाइन मोड में होगी. अदालत ने कहा कि परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. इस स्तर पर परीक्षा में खलल डालना उचित नहीं होगा. सरकार द्वारा पहले से ही कोविड एहतियाती उपाय उठाए जा रहे हैं. परीक्षा केंद्र 6,500 से बढ़ाकर 15,000 किए गए हैं.  परीक्षा की अवधि 3 घंटे से घटाकर 1.5 घंटे की गई है. यदि कोविड उपायों में कोई कमी है तो उसे तुरंत दूर किया जाना चाहिए. उसे विश्वास है कि अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी सावधानी बरतेंगे कि छात्रों और कर्मचारियों को किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ न करें. अधिकारी अपना काम अच्छे से करें. अब बहुत देर हो चुकी है. इस आखिरी मिनट के कामकाज को हतोत्साहित किया जाना चाहिए. इतने अराजक तरीके से 34 लाख बच्चों की परीक्षा कराना संभव नहीं.

दरअसल, कुछ छात्रों ने केवल ऑफलाइन मोड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प भी मांगा  है. दसवीं और बारहवीं कक्षा के 6 छात्रों ने याचिका दाखिल की है. हाइब्रिड तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए तत्काल निर्देश की मांग की है. CBSE की परीक्षाएं 16 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं.  ICSE परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होगी. याचिका में कहा गया है ऑफलाइन परीक्षा से कोविड-19 के संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ जाएगा. ये स्वास्थ्य के अधिकार का उल्लंघन है. बिना विकल्प दिए सहमति प्राप्त करना मनमाना और अवैध है. हाइब्रिड मोड समय की मांग है. सोशल डिस्टेंसिंग को बेहतर बनाता है. लॉजिस्टिक बाधाओं पर बोझ  कम करता है. याचिका में कहा गया है कि दिसंबर 2021 में प्रमुख विषयों की परीक्षा तीन सप्ताह तक चलेगी. इससे संक्रमण के जोखिम में होंगे.  बाद की परीक्षाओं पर प्रभाव को लेकर बड़ी आशंका में हैं. दिसंबर 2021 में प्रमुख विषयों की परीक्षा से पहले नवंबर 2021 में फिजिकल मोड में अन्य विषयों की परीक्षाएं हैं. कई छात्रों ने बताया है कि गलत बयानी और जबरदस्ती का सहारा लेकर सहमति हासिल की जा रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में प्रदूषण : SC में केंद्र ने कहा, WFH से लाभ नहीं, कार पूलिंग की सलाह दी

Advertisement

याचिकाकर्ता के वकील संजय हेगड़े ने कहा कि परीक्षा में 14 लाख बच्चे बैठेंगे. यह परीक्षा अंतिम परीक्षा नहीं है. यह मिड टर्म परीक्षा है, पिछली बार यह परीक्षा हाईब्रिड मोड़ में हुई थी इस बार भी हाईब्रिड परीक्षा कराई जानी चहिए. अगर सिर्फ ऑफलाइन परीक्षा कराई जाएगी तो कोरोना वायरस के फैलने खतरा ज्यादा है, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि परीक्षा में कुल 40 लाख छात्र शामिल होंगे,पिछली बार एक क्लास में 40 छात्र बैठते थे इस बार 12 छात्रों को ही परीक्षा कक्ष में बैठाया जाएगा. 6 हजार की बजाए 15 हज़ार परीक्षा केंद्र बनाए गए है. परीक्षा के समय को कम किया गया है. याचिकाकर्ता ने कहा कि परीक्षा में 34 लाख बच्चे शामिल होंगे ऐसे में हालात चिंताजनक हो सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vijay Mallya, Nirav Modi और Mehul Choksi से सरकार ने की वसूली | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article