अतीक अहमद की सुरक्षा के मामले में दाखिल अर्जी पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार

अतीक का कहना है कि हम जांच में सहयोग करने को तैयार हैं. प्रयागराज में हुई उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को आरोपी बनाया गया है. इसके बाद ही यह याचिका दायर की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अतीक अहमद की सुरक्षा के मामले में दाखिल अर्जी पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अतीक अहमद की सुरक्षा के मामले में दाखिल अर्जी पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट 17 मार्च को इस मामले की सुनवाई करेगा. अतीक की याचिका में अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया गया है. याचिका मे कहा गया है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि अतीक का एनकाउंटर कर सकते हैं. उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है.

अतीक अहमद की ओर से कहा गया है कि अगर मुकदमे मे पेशी करवानी है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश कराया जाए. उनको जान का खतरा है, इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए यूपी ट्रांसफर न किया जाए. अगर यूपी पुलिस की पूछताछ करनी है तो केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की सुरक्षा में अहमदाबाद में ही उनसे पूछताछ की जाए.

अतीक का कहना है कि हम जांच में सहयोग करने को तैयार हैं. प्रयागराज में हुई उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को आरोपी बनाया गया है. इसके बाद ही यह याचिका दायर की गई है.

यह भी पढ़ें-
जेएनयू के नए नियम : धरना करने पर 20,000 रुपये जुर्माना, हिंसा करने पर दाखिला रद्द
झारखंड में चिकित्सकों की हड़ताल, सभी सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में सेवाएं बाधित

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article