बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन यानी SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट SIR को लेकर आज कोई बड़ा फैसला सुना सकता है.कांग्रेस ने हरियाणा में जिला समितियों के 32 नए अध्यक्षों के नामों का किया ऐलान किया है. राजस्थान (Rajasthan Accident) में खाटूश्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन की ट्रक से टक्कर, 7 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए चुनाव में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी को जीत मिली है. वहीं, पूर्व सांसज संजीव बालियान हार गए हैं. एलन मस्क ने OpenAI के खिलाफ अपने झगड़े को ऐप स्टोर तक पहुंचा दिया है. उन्होंने ऐप्पल (Apple) पर यह आरोप लगाया है कि वह अपने डिजिटल शॉप में OpenAI के डेवलप किए AI चैटबॉट- ChatGPT का पक्ष लेता है रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से पहले नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग को कॉल मिलाया और अलास्का शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले ही इन दोनों देश, रूस और नॉर्थ कोरिया के बीच सहयोग को मजबूत करने की कसम खाई. देश-दुनिया की हर खबर, यहां जानें.
ये भी पढ़ें- ट्रंप से मुलाकात के पहले पुतिन ने नॉर्थ कोरिया को मिलाया कॉल, किम जोंग के साथ क्या खिचड़ी पक रही?
LIVE UPDATES...
दिल्ली: रोहिणी के सरस्वती विहार में दिनदहाड़े लूट
दिल्ली में रोहिणी के सरस्वती विहार बस स्टैंड पर 7 अगस्त 2025 को दिनदहाड़े ‘गला घोंटू गैंग' ने एक व्यक्ति को बीच सड़क पर लूट लिया. पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है.
हार के बाद कांग्रेस नया बहाना ढूंढती है-अनुराग ठाकुर
कांग्रेस के 'वोट चोरी' के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के तमाम आरोपों को लेकर दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर हार के बाद कांग्रेस नया बहाना ढूंढती है. EVM और चुनाव आयोग से लेकर हर संवैधानिक संस्था पर आरोप लगाए जाते हैं.
दिल्ली: डॉग लवर्स और वकीलों में मारपीट
11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट जब आवारा कुत्तो के मामले पर सुनवाई कर रही थ. उस दौरान बाहर खड़े डॉग लवर्स और वहां मौजूद वकीलों में भिड़ंत हो गई. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वकील और कुछ लोग आपस में कॉलर पकड़कर एक दूसरे के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं.
UP: गोरखपुर में बेटियों के झगड़े में मां ने लगाई फांसी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां दो मासूम बेटियों के सामने उनकी मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना ने सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया.
दिल्ली: पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे सुरेश रैना
ऑनलाइन बेटिंग एप मामले में आज पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अपना बयान दर्ज करवाने के लिए दिल्ली में ईडी दफ्तर पहुंचे.
महाराष्ट्र: 17 मामलों के अपराधी ने गर्लफ्रेंड को मारी गोली
महाराष्ट्र के संभाजीनगर में 17 मामलों के एक अपराधी सैयद फैजल उर्फ तेजा ने अपनी गर्लफ्रेंड को सरेआम गोली मार दी. इस घटना में लड़की गंभीर रूप से घायल हुई है.
सपा ने किया विधानसभा के सत्र के बॉयकॉट का ऐलान
समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की विशेष बैठक का बॉयकॉट करने की घोषणा की है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार सिर्फ़ प्रचार में जुटी है. जिनको मैनिफेस्टो तक याद नहीं वे बस तमाशा कर रहे हैं.
UP विधानसभा में आज बिना ब्रेक 24 घंटे होगा कामकाज
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को बिना ब्रेक के 24 घंटे कामकाज (UP Assembly Monsoon Session) होगा. बुधवार सुबह 11 बजे बैठक शुरू होगी और फिर अगले दिन मतलब 14 अगस्त को सुबह 11 बजे तक जारी रहेगी. यूपी सरकार के मंत्री बारी-बारी से अपने विभाग का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे.
धराली में 68 लोग लापता, 1 की मौत
धराली में फिलहाल मौसम साफ है. हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद बारिश देखने को मिल सकती है. 5 अगस्त को आई आपदा के बाद से 68 लोग अब भी लापता हैं, जिसमें 25 नेपाली मूल के लोग शामिल हैं. वहीं 1 शख्स की मौत की जानकारी सामने आई है.
मांस खाने और स्वतंत्रता दिवस मनाने के बीच क्या संबंध-ओवैसी
मांस की दुकानें बंद किए जाने के आदेश पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जताते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, दुर्भाग्य से भारत भर के कई नगर निगमों ने 15 अगस्त को बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है .उन्होंने सवाल किया कि मांस खाने और स्वतंत्रता दिवस मनाने के बीच क्या संबंध है?
15 अगस्त को महाराष्ट्र की इन जगहों पर मीट शॉप रहेंगी बंद
महाराष्ट्र के नागपुर, कल्याण डोंबिवली और मालेगांव में स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मांस की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इसे लेकर एनसीपी नेता अजित पवार और असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं.
UP: जौनपुर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत
यूपी के जौनपुर में एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. देर रात वाराणसी से शाहगंज जा रही बस की सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई. इस टक्कर में 4 लोगों की मौत तो मौक़े पर ही हो गई . जबकि एक यात्री की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. इस रोड एक्सिडेंट में 24 लोग घायल भी हुए हैं.
सुप्रीम कोर्ट आज SIR पर सुना सकता है बड़ा फैसला
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन यानी SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज कोई बड़ा फैसला सुना सकता है.
ऑनलाइन बेटिंग एप केस: सुरेश रैना ED के सामने दर्ज करवा सकते हैं बयान
ऑनलाइन बेटिंग एप मामले में आज पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना दिल्ली के ईडी दफ्तर में अपना बयान दर्ज करवा सकते हैं.
राजस्थान: पिकअप वैन ने खड़े ट्रॉलर को मारी टक्कर, 10 की मौत
राजस्थान के दौसा जिले में एक पिकअप वैन ने खड़े ट्रॉलर को टक्कर मार दी. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.