नेता, प्रशासक, जज की चमड़ी मोटी होती है...थरूर के खिलाफ मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट

इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिकाकर्ता और बीजेपी नेता राजीव बब्बर से सवाल किया कि “आप इतने टची क्यों हैं?”

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस सांसद शशि थरूर
नई दिल्ली:

पीएम मोदी पर टिप्पणी मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ दर्ज मानहानि याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है. इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिकाकर्ता और बीजेपी नेता राजीव बब्बर से सवाल किया कि “आप इतने टची क्यों हैं?” सुनवाई के दौरान जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने कहा कि राजनेता, प्रशासक और जज एक ही समूह में आते हैं, और इनकी चमड़ी मोटी होती है.

इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी सवाल उठाया कि, सार्वजनिक जीवन में लोग ऐसे बयानों को लेकर इतने संवेदनशील क्यों होते हैं?” बेंच ने सुझाव दिया कि ऐसे मामलों को बंद कर देना चाहिए, और इन बातों को लेकर ज्यादा संवेदनशीलता उचित नहीं है. थरूर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कर रहा है. शशि थरूर ने यह याचिका दिल्ली हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी.

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि प्रधानमंत्री के खिलाफ शिवलिंग पर बिच्छू जैसी टिप्पणी प्रथम दृष्टया घृणित और निंदनीय है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल बब्बर के वकील के अनुरोध पर सुनवाई टाल दी है, और मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय की जाएगी.

Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' मुहिम का जवाब 'I LOVE महाकाल' | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi