सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों को वर्चुअल सुनवाई की सुविधा के लिए जारी किया APP

प्रधान न्‍यायाधीश (CJI) एनवी रमना ने कहा कि अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की तैयारी भी की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों के लिए वर्चुअल सुनवाई की सुविधा के लिए APP जारी किया. प्रधान न्‍यायाधीश (CJI) एनवी रमना ने कहा कि अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की तैयारी भी की जा रही है. CJI ने इस दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पहले कर्मचारी को 21 अप्रैल 2020 को कोविड हुआ. आज तक 800 से अधिक SC कर्मचारियों को कोविड हो चुका है, हमने 3 मूल्यवान अधिकारियों को खो दिया है. उन्‍होंने कहा, 'जहां तक भारतीय न्यायपालिका का संबंध है, 2768 न्यायिक अधिकारियों और 106 हाईकोर्ट जजों को भी कोरोना हुआ. 32 न्यायिक अधिकारियों और 2 हाईकोर्ट जजों ने अपनी जान गंवाई है.'सीजेआई ने कहा,'जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है.' 
 

Featured Video Of The Day
Jhansi News: महिलाओं की मेहनत लाई रंग! रोक दिया टूटे बांध का रिसाव
Topics mentioned in this article