'सरकार विफल' : देश में बिजली के करंट से हाथियों की मौत पर PIL, SC का केंद्र-राज्यों को नोटिस

पशु अधिकार कार्यकर्ता प्रेरणा सिंह बिंद्रा ने याचिका दायर की है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने नोटिस जारी किया है.  

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
केंद्र और राज्यों को 6 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देशभर में बिजली के करंट से हाथियों की मौत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दाखिल की गई. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार समेत  17 राज्यों को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर देशभर में हाथियों की करंट से मौत को रोकने के लिए पर्यावरण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों को सख़्ती से लागू करने की मांग की गई है. उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने केंद्र और राज्यों को 6 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.  

पशु अधिकार कार्यकर्ता प्रेरणा सिंह बिंद्रा ने याचिका दायर की है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने नोटिस जारी किया है.  

याचिका में कहा गया है कि मुख्य रूप से बिजली के करंट के कारण हाथियों की अप्राकृतिक मौतों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि हुई है.  इस मामले में केंद्र और राज्य सरकारों का रुखा रवैया रहता है. वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सरकार अपने दायित्वों और कर्तव्यों में विफल रही है. सरकारी प्राधिकरण अपने स्वयं के विशेषज्ञ निकायों और समितियों की वैधानिक जनादेश और सिफारिशों को लागू नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

याचिका में संरक्षित क्षेत्रों के भीतर और आसपास बिजली की बाड़ का इस्तेमाल बंद करने का निर्देश देने की मांग की गई है. याचिका में संरक्षित क्षेत्रों (वन्यजीव अभयारण्यों, राष्ट्रीय उद्यानों, सामुदायिक रिजर्व और संरक्षण रिजर्व), हाथी रिजर्व, हाथी गलियारे और हाथी आवागमन के ज्ञात क्षेत्रों से गुजरने वाली हाई वोल्टेज बिजली ट्रांसमिशन लाइनों को हटाने की मांग भी की गई है. 

Advertisement

बताया गया है कि पर्यावरण मंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में कहा है कि 2009 से 2020 के बीच बिजली के झटके से कुल 741 हाथियों की मौत हुई है.  

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | 5 लाख से ऊपर लड़कियां... भारत में आतंकवाद का नया चेहरा- Nishikant Dubey
Topics mentioned in this article