सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, राष्ट्रपति ने नियुक्तियों पर लगाई मुहर

तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किए गए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर दो नए जजों की नियुक्ति की गई है.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट को दो नए जज मिले हैं. जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किए गए हैं. उनकी नियुक्ति पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुहर लगा दी है. पांच जुलाई को कॉलेजियम ने दो जजों को सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी.  

तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी को सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने की सिफारिश की गई थी. चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत के कॉलेजियम ने यह फैसला लिया था.  

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ट्विटर पर जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी की नियुक्तियों की घोषणा की. इन दो नियुक्तियों के साथ सुप्रीम कोर्ट में कुल 32 जज हो गए हैं, जबकि क्षमता 34 जजों की है. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bengal Violence | Aligarh Saas Damad News | Meerut Murder Case | Tariff War |Waqf Law
Topics mentioned in this article