हमें NRI कोटे का धंधा बंद कर देना चाहिए : मेडिकल में दाखिले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

सुनवाई के दौरान CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हमें धोखाधड़ी को समाप्त करना होगा. हाईकोर्ट का आदेश बिल्कुल सही है. इसके हानिकारक परिणामों को देखें, जिन उम्मीदवारों के अंक 3 गुना अधिक हैं, उनको दाखिला नहीं मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

मेडिकल दाखिले में NRI कोटे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि हमें NRI कोटे का धंधा बंद कर देना चाहिए. यह पूरी तरह से धोखाधड़ी है. हम अपनी शिक्षा प्रणाली के साथ ये क्या कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल प्रवेश के लिए NRI कोटे की परिभाषा को व्यापक बनाने वाली अधिसूचना को रद्द करने के पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती को खारिज कर दिया.

सुनवाई के दौरान CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हमें धोखाधड़ी को समाप्त करना होगा. हाईकोर्ट का आदेश बिल्कुल सही है. इसके हानिकारक परिणामों को देखें, जिन उम्मीदवारों के अंक 3 गुना अधिक हैं, उनको दाखिला नहीं मिलेगा. केंद्र सरकार को लाइन में आना चाहिए. अजीबोगरीब तथ्यों को कानून के कुछ सिद्धांतों का पालन करना चाहिए. हम कानून के सिद्धांतों को निर्धारित करेंगे. जज जानते हैं कि उन्हें किससे निपटना है. हाईकोर्ट ने इस मामले को बारीकी से निपटाया है. 

जस्टिस जेबी पारदीवाला ने कहा कि सभी उम्मीदवार भारत के हैं और वे सिर्फ रिश्तेदार हैं. ताई, ताऊ, चाचा, चाची आदि. वहीं वकील ने कहा कि सब याचिकाकर्ता एक साल खो देंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
DC vs MI: IPL 2025 में Delhi Capitals को मिली पहली हार, Mumbai Indians ने 12 रन से हराया