कोई दे रहा बधाई तो कोई बता रहा साहस की मिसाल... सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी पर किसने क्या कहा, पढ़ें

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स धरती पर वापस लौट आई हैं. उनके साथ बुच विल्मोर और 2 अन्य साथी अंतरिक्ष यात्री भी हैं. SpaceX के ड्रैगन कैप्सूल में ही ये चार अंतरिक्ष यात्री बैठकर आए हैं. सुनीता की वापसी पर भारत से भी प्रतिक्रियां आनी शुरू हो गई है, जानें किसने क्या कुछ कहा-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुनीता विलियम्स अपने साथियों के साथ अंतरिक्ष से लौटीं
नई दिल्ली:

अंतरिक्ष की दुनिया किसी सपने से कम नहीं होती, सपनों की इसी दुनिया से सुनीता विलियम्स अब अपने साथियों के साथ 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद धरती पर वापस लौट आई हैं. सुनीता के वापस लौटने पर भारत में भी खुशी का माहौल है. जैसे ही SpaceX का ड्रैगन कैप्सूल अपने क्रू के साथ फ्लोरिडा के समंदर में स्पलैशडाउन करने वाला था, उससे थोड़ी देर पहले कुछ वक्त के लिए हर किसी की सांसें थम गई. फिर थोड़ी देर में पैराशूट खुला और ड्रैगन ने समंदर में गोता लगाया तो हर कोई खुश हो गया. सुनीता के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापस आने पर भारत में भी लोगों की प्रतिक्रियां आनी शुरू हो गई है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स ने पर लिखा कि नासा के #Crew9 की धरती पर सुरक्षित वापसी से बहुत खुशी हुई! भारत की बेटी सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के क्रू ने अंतरिक्ष में मानव धीरज और दृढ़ता के इतिहास को फिर से लिखा है. सुनीता विलियम्स की अविश्वसनीय यात्रा, अटूट समर्पण, दृढ़ता और संघर्ष की भावना दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करेगी. उनकी सुरक्षित वापसी अंतरिक्ष प्रेमियों और पूरी दुनिया के लिए जश्न का क्षण है. उनकी हिम्मत और उपलब्धियां हम सभी को गौरवान्वित करती हैं. उन्हें धरती पर सुरक्षित वापस लाने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स बधाई और बहुत-बहुत धन्यवाद.

ये भी पढ़ें : सुनीता विलियम्स जल्द आएंगी भारत...: NASA एस्ट्रोनॉट की कजिन ने बताया

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ड्रैगन के समंदर में स्पलैशडाउन करने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि गौरव, गर्व और राहत का क्षण! पूरा विश्व भारत की इस काबिल बेटी की सुरक्षित वापसी का जश्न मनाने के लिए एक साथ आया है, जो अंतरिक्ष की अनिश्चितताओं को सहन करने के साहस, दृढ़ विश्वास और स्थिरता के लिए इतिहास में दर्ज हो गई है.

Advertisement

व्हाइट हाउस ने कहा कि अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित रूप से अमेरिका में लौट आए, और उनकी सुरक्षित वापसी का श्रेय टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क को दिया. व्हाइट हाउस ने कहा कि उन्होंने वादा किया, वादा निभाया. राष्ट्रपति ट्रंप ने नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने का वादा किया था. आज, वे सुरक्षित रूप से अमेरिका की खाड़ी में उतर गए, इसके लिए एलन मस्क, स्पेसएक्स और नासा का शुक्रिया!"

Advertisement

ये भी पढ़ें :स्वागत है सुनीता... 17 घंटे का धड़कनें बढ़ाने वाला सफर, आसमां से घर लौटे धरती के सितारे | तस्‍वीरें

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Highway Act में संशोधन की तैयारी, NHBF ने किया सरकार की पहल का स्वागत