सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया ने ली, लिखा- ये आखिरी चेतावनी

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की जिम्मेदारी लेने वालों में सुनील सरधनिया के अलावा दीपक नांदल और इंदरजीत यादव के भी नाम हैं. इंद्रजीत यादव कथित तौर पर हिमांशु भाऊ गैंग से है और विदेश से ऑपरेट करता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर गुरुग्राम के सेक्टर-71 इलाके में सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी.
  • इस हमले की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है. पोस्ट में दीपक नांदल और इंदरजीत यादव के भी नाम हैं.
  • इंद्रजीत यादव कथित तौर पर हिमांशु भाऊ गैंग से है और विदेश से ऑपरेट करता है. इंद्रजीत का नाम रोहतक में फाइनेंसर मंजीत के मर्डर में भी आया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी ली गई है. पोस्ट में सुनील सरधानिया ने हमले की जिम्मेदारी ली है. जिम्मेदारी लेने वालों में सुनील सरधनिया के अलावा दीपक नांदल और इंदरजीत यादव के भी नाम हैं. 

इंद्रजीत यादव के बारे में बताएं तो वह कथित तौर पर हिमांशु भाऊ गैंग से है और विदेश से ऑपरेट करता है. इंद्रजीत का नाम हाल ही में रोहतक में फाइनेंसर मंजीत के मर्डर में भी आया था. पुलिस इस पोस्ट को वेरिफाई कर रही है. 

राहुल फाजिलपुरिया पर हमले को लेकर सुनील सरधनिया की तरफ से जो पोस्ट की गई है, उसमें लिखा है कि अगर मारना होता तो ऑफिस के बाहर ही मार देते. पोस्ट में दावा किया गया है कि दीपक ने फाजिलपुरिया पर 5 करोड़ रुपये लगाए थे ताकि उसे सेलिब्रिटी बनाया जा सके.

दावा किया गया है कि मशहूर होने के बाद राहुल फाजिलपुरिया अपने राजनीतिक रुतबे का दिखावा करके न फोन उठाता है, न कोई जवाब देता है. पोस्ट में पैसे न लौटाने पर राहुल के 10 करीबी लोगों और रिश्तेदारों को मरवाने की धमकी दी गई है. 

बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-71 इलाके में सोमवार की रात अज्ञात हमलावरों ने सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की थी. इस हमले में राहुल बाल-बाल बचे थे. सीसीटीवी फुटेज में राहुल अपनी थार गाड़ी से एसपीआर रोड की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राहुल फाजिलपुरिया एक जाने-माने हरियाणवी सिंगर हैं. उनका असली नाम राहुल यादव है. वह गुरुग्राम के पास फाजिलपुर गांव के रहने वाले हैं, इसलिए उनका स्टेज नाम राहुल फाजिलपुरिया है.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि राहुल फाजिलपुरिया को हरियाणा पुलिस की तरफ से सुरक्षा प्रदान की गई थी, जो हमले से कुछ दिन पहले वापस ले ली गई. धमकियां मिलने के बाद उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी. 
 

Featured Video Of The Day
Mumbai Airport पर Delhi से Goa जा रहे IndiGo विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article