हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर गुरुग्राम के सेक्टर-71 इलाके में सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी. इस हमले की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है. पोस्ट में दीपक नांदल और इंदरजीत यादव के भी नाम हैं. इंद्रजीत यादव कथित तौर पर हिमांशु भाऊ गैंग से है और विदेश से ऑपरेट करता है. इंद्रजीत का नाम रोहतक में फाइनेंसर मंजीत के मर्डर में भी आया था.