कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के स्कूलों में कल से 9 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोष‍ित

20 अप्रैल यानी कल मंगलवार से 9 जून तक दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में समर वेकेशन होगा. इस दौरान ऑनलाइन क्लास बंद रहेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली सरकार के स्कूलों में समर वेकेशन को अब रीशेड्यूल किया गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने अपने सभी सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन की घोषणा की है. दिल्ली सरकार के स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां होनी थी, लेकिन अब इनको रीशेड्यूल कर दिया गया है. अब 20 अप्रैल यानी कल मंगलवार से  9 जून तक दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में समर वेकेशन होगा. इस दौरान ऑनलाइन क्लास बंद रहेंगी.रविवार को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 25 हजार से अधिक नए मामले सामने आए.इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी पहुंच गई है.

दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान क्‍या खुला रहेगा, क्‍या रहेगा बंद और किन्‍हें होगी बाहर निकलने की इजाजत..

शिक्षा निदेशालय (DoE) की ओर से आधिकारिक आदेश में कहा गया है, 'कोविड-19 महामारी के मौजूदा हालात के मद्देनजर शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए समर वेकेशन को रीशेड्यूल किया गया है. अब 20 अप्रैल यानी मंगलवार से 9 जून तक समर वेकेशन रहेंगे. 'गौरतलब है कि दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर अरविंद केजरीवाल सरकार ने पूरी दिल्ली में आज (सोमवार) रात से लेकर अगले सोमवार तक संपूर्ण कर्फ्यू (Delhi Curfew) लगाया गया है.

Delhi Lockdown: आपको किसी भी तरह की परेशानी से बचना है, तो ये 10 बातें जरूर जान लें

इस दौरान शॉपिंग सेंटर, मॉल, साप्ताहिक बाजार, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, शिक्षण संस्थान, सिनेमा, रेस्टोरेंट और बार, ऑडिटोरियम असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट और वाटर पार्क, पब्लिक पार्क और गार्डन, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, जिम, स्पा, बार्बर शॉप, सलून बंद रहेंगे. इसके साथ ही सभी तरह की सामाजिक/ राजनीतिक/ खेल/ एंटरटेनमेंट/ अकादमिक/ सांस्कृतिक/ धार्मिक/ त्योहार संबंधी जमावड़ों पर रोक रहेगी.

दिल्ली के CWG स्टेडियम में तैयार किया गया 465 बेड वाला कोविड केयर सेंटर

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत