महाराष्ट्र इन दिन गर्मी का सितम झेल रहा है. राज्य के कई इलाकों में पारा अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही 40 के पार हो गया है. आलम कुछ यूं है लू चलने की वजह से लोग बड़ी संख्या में बीमार होने लगे हैं. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार लू के 357 संदिग्ध मरीज मिले हैं. इनमे से अकेले मुंबई में 72 लोग लू से बीमार हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी राज्य में गर्मी का सितम यूं ही जारी रहेगा. तापमान में आई इस बढ़ोतरी का किसानों पर बुरा असर पड़ा है. कई इलाकों में भीषण गर्मी की वजह से फसल को नुकसान हो रहा है.
कई इलाकों में पारा 42 के भी पार
महाराष्ट्र में गर्मी का क्या सितम है इसे अगर आंकड़ों में समझे तो 1 मार्च से 12 अप्रैल के बीच के 43 दिनों में लू की वजह से 357 संदिग्ध मरीज मिले है. मुंबई उपनगरीय इलाके में ही 72 से ज्यादा संदिग्ध मरीज हैं. जबकि नंदुबार से 64 और यवतमाल से 46 केस मिले हैं. महाराष्ट्र में तो कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां पारा 42 डिग्री के पार हो चुका है.
जबकि चंद्रपुर में पारा 43 डिग्री छू चुका है. विदर्भ के गढचिरौली, बुलढाणा और नागपुर में भी तापमान 37 से 39 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. अमरावती, अकोला, वर्धा, यवतमाल, वाशिम, गोंदिया में भी तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. बुधवार को पारा कम से कम 22 जगहों पर 40 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया. वहीं, गुरुवार को राज्य के आठ स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया.
अभी और सताएगी गर्मी
स्वाईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावट ने महाराष्ट्र में बढ़ते तापमान को लेकर कहा है कि अगले तीन दिनों में राज्य में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री का इजाफा हो सकता है. उधर, राज्य के अलग-अलग अस्पतालों से मिल रही जानकारी के अनुसार कोरोना के आ रहे मरीजों के बीच अब लू के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है.
गेहूं की फसल को गर्मी से नहीं होगा नुकसान!, किसान हल्की सिंचाई कर नमी बनाएं रखें