कौन है सुल्ली डील्स ऐप का मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर, ऐसे रची मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ साजिश 

सुल्ली डील्स (Sulli Deals) ऐप बनाने वाला ओंकारेश्वर ठाकुर मुस्लिम महिलाओं की कथित बोली लगाने वाली इस साजिश में अन्य आरोपियों के संपर्क में था. बुल्ली बाई ऐप के मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई की पूछताछ के आधार पर उसे पकड़ा गया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मुस्लिम महिलाओं की कथित नीलामी का सुल्ली डील्स और बुल्ली बाई ऐप विवादों में रहा
नई दिल्ली:

मुस्लिम महिलाओं की 'नीलामी' (Muslim Women Auction) वाला विवादित सुल्ली डील्स (Sulli Deals) ऐप बनाने का आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर इंदौर से दबोचा जा चुका है. दिल्ली पुलिस ने बुल्ली बाई ऐप के मास्टरमाइंड नीरज बिश्नाई से हुई पूछताछ के आधार पर उसे पकड़ा है. इससे पहले ‘बुल्ली बाई' ऐप  मास्टर माइंड नीरज बिश्नोई  की उम्र 21 है. उसे दिल्ली पुलिस ने असम के जोरहाट से पकड़ा था. बीटेक सेकेंड ईयर का छात्र बिश्नोई अपने इंजीनियरिंग कॉलेज वीआईटी भोपाल के सीहोर (मध्य प्रदेश) में कभी क्लासेस लेने नहीं गया. ऑनलाइन पढ़ाई के जरिये ही उसने टेक्नोलॉजी की बारीकियां सीखीं.

बुल्ली बाई ऐप का मास्टरमाइंड 5 ट्विटर अकाउंट से कर रहा था सारा खेल, दिल्ली पुलिस का खुलासा

आईपीएस एकेडमी से बीसीए कर रहा था
 ओंकारेश्वर 25 साल का है और इंदौर के न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप का निवासी है. उसने आईपीएस एकेडमी इंदौर से बीसीए किया था. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर क्राइम यूनिट द्वारा गिरफ्तारी के वक्त ओंकारेश्वर घर पर ही था. 

गिटहब पर मेंबर के संपर्क में था
ओंकारेश्वर के अनुसार, GitHub पर ग्रुप के सभी मेंबर का संपर्क था.उसे ट्विटर अकाउंट पर ऐप को भी शेयर किया था.ओंकारेश्वर का कहना है कि समूह के सदस्यों की मदद से मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड की गई थीं.

Advertisement

ट्विटर हैंडल से ट्रोलिंग पर बहस
सूत्रों के अनुसार, ओंकारेश्वर ने जनवरी 2020 में ट्विटर हैंडल @gangescion के जरिये ट्विटर पर एक ग्रुप जॉइन किया था. इस ग्रुप का नाम ट्रेडमहासभा था. इस ग्रुप में मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने को लेकर बहस होती थी.

Advertisement

विवाद होते ही सुल्ली डील्स ऐप हटाया
ओंकारेश्वर ने इसके बाद GitHub पर सुल्ली डील्स ऐप बनाया. मगर सुल्ली डील्स का विवाद जैसे ही सुर्खियों में आया उसने सारे सोशल मीडिया अकाउंट से इसे हटा दिया. दिल्ली पुलिस उसके पास से मिले मोबाइल, लैपटॉप और अन्य गैजेट से सबूत खंगालने  में जुटी हुई है. 

Advertisement

एक साल पहले बनाया ऐप
'सुल्ली डील्स' ऐप उसने पिछले साल लांच किया थ और मुस्लिम महिलाओं की फोटोज पोस्ट कर उसे 'नीलामी' के लिए सूचीबद्ध किया था. बिना किसी मंजूरी के इन तस्वीरों से छेड़छाड़ भी की गई थी.

Advertisement

दोनों आरोपियों से आमने-सामने पूछताछ संभव
बु्ल्ली बाई ऐप (Bulli Bai) के क्रिएटर नीरज बिश्नोई से दिल्ली पुलिस की लगातार पूछताछ जारी है. दिल्ली साइबर क्राइम यूनिट इन दोनों आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ कर सकती है, जिससे इस खेल से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. 

मुंबई में हुई तीन गिरफ्तारियां
मुंबई पुलिस (Mumbai police) की साइबर यूनिट 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. मुंबई पुलिस ने उत्तराखंड से 19 साल युवती श्वेता सिंह, 21 साल के इंजीनियरिंग स्टूडेंट विशाल कुमार झा को बेंगलुरु से और उत्तराखंड से ही 21 साल के युवक मयंक रावल को गिरफ्तार किया था. 

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी