मुस्लिम महिलाओं की 'नीलामी' वाले 'Sulli Deals' ऐप बनाने का आरोपी इंदौर से गिरफ्तार

आरोपी 25 साल का ओंकारेश्वर ठाकुर है जो कि इंदौर के न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप का रहने वाला है. उसने आईपीएस अकादमी इंदौर से बीसीए किया है. पुलिस ने उसे उसके घर से  गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

आरोपी 25 साल का ओंकारेश्वर ठाकुर है जो इंदौर के न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप का रहने वाला है.

नई दिल्ली/इंदौर:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर क्राइम यूनिट ने मुस्लिम महिलाओं की 'नीलामी' (Muslim Women Auction) वाले 'Sulli Deals' ऐप बनाने के आरोपी को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर से गिरफ्तार किया है. आरोपी 25 साल का ओंकारेश्वर ठाकुर है जो इंदौर के न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप का रहने वाला है. पुलिस ने उसे उसके घर से  गिरफ्तार किया है. उसने आईपीएस अकादमी इंदौर से बीसीए किया है. 

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया है कि वह ट्विटर पर एक ट्रेड-ग्रुप का सदस्य था और मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने और ट्रोल करने के लिए विचार साझा करता था. उसने यह भी कबूल किया है कि उसने GitHub पर कोड विकसित किया था.

बुल्ली बाई ऐप के मास्टरमाइंड ने खुदकुशी का प्रयास किया, कई बड़े राज उगले 

उसने बताया कि GitHub पर ग्रुप के सभी मेंबर का एक्सेस था. उसने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐप को भी शेयर किया था. उसने यह भी बताया कि ग्रुप के सदस्यों द्वारा मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड की गई थीं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओंकारेश्वर ने जनवरी 2020 में अपने ट्विटर हैंडल @gangescion के जरिए ट्विटर पर एक ग्रुप जॉइन किया था. इस ग्रुप का नाम ट्रेडमहासभा था. इस ग्रुप में मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने को लेकर बहस होती थी.

इसके बाद उसने GitHub पर सुल्ली डील्स एप बनाया लेकिन जैसे ही सुल्ली डील्स का मामला सुर्खियों में आया उसने अपने सभी सोशल मीडिया के फुटप्रिंट डिलीट कर दिये. उसके पास मिले गैजेट्स की पुलिस जांच कर रही है.

क्या है Bulli Bai विवाद? 5 बिंदुओं में समझिए 

'Sulli Deals'ऐप, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था, पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट कर उसे 'नीलामी' के लिए सूचीबद्ध किया था. बिना अनुमति के ली गई इन तस्वीरों से छेड़छाड़ भी की गई थी.

वीडियो: मास्टमाइंड नीरज विश्नोई ने किया खुलासा, 15 साल की उम्र से ही कर रहा है हैकिंग