सुहास शेट्टी मर्डर केस: NIA ने कर्नाटक में 18 ठिकानों पर छापेमारी की

सुहास शेट्टी की मई 2025 में मैंगलुरु सिटी के बजपे इलाके में खुलेआम हत्या कर दी गई थी. उनपर धारदार हथियारों से हमला किया गया था. इस हमले में अब्दुल सफवान और उसके साथियों को आरोपी बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बजरंग दल के सदस्य सुहास शेट्टी की हत्या मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शनिवार को कर्नाटक के कई जिलों में बड़ी कार्रवाई की. एनआईए ने कर्नाटक के मैंगलुरु, चिकमंगलूर और हासन जिलों में 18 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है.

सुहास शेट्टी की मई 2025 में मैंगलुरु सिटी के बजपे इलाके में खुलेआम हत्या कर दी गई थी. उनपर धारदार हथियारों से हमला किया गया था. इस हमले में अब्दुल सफवान और उसके साथियों को आरोपी बनाया गया है. एनआईए के मुताबिक, यह हत्या समाज में डर और दहशत फैलाने की नीयत से की गई थी.

इस मामले की जांच पहले स्थानीय पुलिस कर रही थी, लेकिन जून में केस एनआईए को सौंपा गया. एनआईए ने शनिवार को केस दर्ज कर गिरफ्तार 12 आरोपियों और कुछ संदिग्धों के घरों की तलाशी ली. इस तलाशी के दौरान एनआईए को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. टीम ने 11 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड, 8 मेमोरी कार्ड और कुछ अहम दस्तावेज बरामद किए हैं.

एजेंसी अब इस हत्या के पीछे की गहरी साजिश और साजिशकर्ताओं की भूमिका की जांच में जुटी है. एनआईए का कहना है कि जांच अभी जारी है और जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi के 'डांस' पर BJP को चांस! Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon