"जन सेवक को संतुष्टि की सबसे बड़ी भावना तब महसूस होती है जब..." : PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि आपने देखा होगा कि सभी क्षेत्रों में एक अभूतपूर्व परिवर्तन हो रहा है. चाहे वह संस्कृति हो या कृषि, वाणिज्य या संपर्क.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
PM मोदी ने कहा कि किसी भी पहल की सफलता लोगों पर उसके प्रभाव से मापी जाती है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने असम का दौरा करने और इसकी विविधता एवं संस्कृति का अनुभव करने के बाद ‘युवा संगम' युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम की सराहना करने वाले जम्मू एवं कश्मीर के एक युवा को जवाब देते हुए कहा कि किसी भी पहल की सफलता लोगों पर उसके प्रभाव से मापी जाती है. नजाकत चौधरी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर युवा संगम पहल के तहत असम की यात्रा करने का अवसर देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि चौधरी भविष्य में भी इस तरह की और यात्राएं करेंगे. 

शिक्षा मंत्रालय के ‘युवा संगम' युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करना है, विशेष रूप से विभिन्न राज्यों के युवाओं के बीच. साथ ही इसका उद्देश्य उन्हें भारत की संस्कृति और मूल्यों से परिचित कराना भी है. ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के विचार की अवधारणा भारत के विभिन्न राज्यों के बीच एक सांस्कृतिक संबंध बनाने के लिए तैयार की गई थी.

यह पहल फरवरी में शुरू की गई थी और युवा संगम के पहले चरण में 1,200 युवाओं की भागीदारी थी. युवाओं के पहले जत्थे ने पूर्वोत्तर भारत का दौरा किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा, "किसी भी महत्वपूर्ण पहल की सफलता लोगों पर उसके प्रभाव से मापी जाती है. किसी जन सेवक को संतुष्टि की सबसे बड़ी भावना तब महसूस होती है जब लोग यह बताने के लिए लिखते हैं कि किसी विशेष घटना ने उनके जीवन को बदल दिया है.''

Advertisement

युवाओं का उत्‍साह सराहनीय : PM मोदी

उन्होंने कहा, "हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों का पता लगाने और नए अनुभवों को हासिल करने के लिए तैयार रहने वाले आप जैसे युवाओं का यह उत्साह वास्तव में सराहनीय है. तवी की भूमि से ब्रह्मपुत्र की भूमि तक की आपकी यात्रा ने स्पष्ट रूप से राष्ट्र के दो क्षेत्रों को करीब ला दिया है."

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में कई तरह की संस्कृति, व्यंजन, रीति-रिवाज और जीवन शैली है, जहां विभिन्न समुदायों से संबंधित लोग, विभिन्न धर्मों का पालन करते हैं, विभिन्न भाषाएं बोलते हैं, विभिन्न अनुष्ठानों का पालन करते हैं, न केवल सह-अस्तित्व में रहते हैं, बल्कि एक-दूसरे की विविध जीवन शैली का जश्न भी मनाते हैं. 

Advertisement

सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व परिवर्तन : PM मोदी

उन्होंने कहा, "यह हमारे देश का वह अनूठा पहलू है जिसने दुनिया को हमारी ओर खींचा है. पिछले कुछ वर्षों के दौरान, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि हमारा सुंदर पूर्वोत्तर क्षेत्र 'ना दिल से दूर, न दिल्ली से दूर' हो. नतीजतन, आपने देखा होगा कि सभी क्षेत्रों में एक अभूतपूर्व परिवर्तन हो रहा है. चाहे वह संस्कृति हो या कृषि, वाणिज्य या संपर्क. यह क्षेत्र भारत का विकास इंजन बन रहा है."

उन्होंने कहा कि असम राज्य प्रकृति और संस्कृति दोनों के मामले में भारत के सबसे खूबसूरत क्षेत्रों में से एक है_

उन्होंने कहा, "बिहू के त्योहार के दौरान असम की बहु-सांस्कृतिक भव्यता को देखना, विशाल ब्रह्मपुत्र नदी पर विचरण करना, वीर लचित बोड़फूकन, श्रीमंत शंकरदेव जैसी महान हस्तियों के बारे में जानना, साथ ही मूगा रेशम, तेजपुर लीची, जोहा चावल, बाका चौल और काजी नेमू जैसे अनूठे उत्पादों का आनंद लेना वास्तव में एक अविश्वसनीय अनुभव है. मुझे असम का गमोसा विशेष रूप से पसंद है."

ये भी पढ़ें :

* पीएम मोदी ने 'मन की बात' की सराहना के लिए "दोस्त" बिल गेट्स को किया धन्‍यवाद
* 'मन की बात' एक सामाजिक आंदोलन, जनक्रांति बन गई : शिवराज सिंह चौहान
* "महिला बीजेपी कार्यकर्ता ने अति उत्साह में प्रधानमंत्री के वाहन पर फोन फेंका": कर्नाटक पुलिस

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saharanpur Clash: कुंडी गांव में सामुदायिक झड़प, राजपूत-दलित समुदाय के बीच हिंसक टकराव | UP News
Topics mentioned in this article