कोटा में रहकर आईआईटी-जेईई परीक्षा की तैयारी करने वाले बिहार के 16 वर्षीय एक छात्र का शव शुक्रवार को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के एक छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला है. पंखे से सुसाइड की घटना को रोकने के लिए एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाया गया था. लेकिन यह डिवाइस नाकाम हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अधिकारियों ने बताया कि छात्र छत के पंखे से लटका मिला, जबकि छात्रावास में आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए पंखों में ऐसे उपकरण लगाए गए हैं जिनसे लटका नहीं जा सकता.
पुलिस को यह खुदकुशी का मामला लग रहा है, हालांकि कोई पत्र नहीं नहीं मिला है और छात्र के जान देने की वजह का पता लगाया जा रहा है. विज्ञान नगर थाने के अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला छात्र 11वीं कक्षा में था और इस साल अप्रैल से शहर में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था.
यह इस साल जनवरी से अब तक कोटा में कोचिंग छात्रों की खुदकुशी का 17वां मामला है. पिछले साल ऐसे 26 दुर्भाग्यपूर्ण मामले सामने आए थे.
क्या होता है एंटी हैंगिंग डिवाइस?
एंटी हैंगिंग डिवाइस...यह एक विशेष उपकरण है, जिसमें स्प्रिंग लगे होते हैं, जिन्हें पंखे के उस हिस्से से जोड़ा जाता है. यह छत से जुड़ा होता है. माना जाता है कि इस उपकरण में मौजूद स्प्रिंग 20 किलोग्राम से अधिक किसी भी भार का पता लगा सकती है. यदि ऐसा होता है, तो यह पंखे को छत से अलग कर देती है और तुरंत अलार्म बजाने लगती है, जिससे पास में मौजूद लोगों को घटना की जानकारी मिल जाती है और आत्महत्या की घटना को रोका जा सकता है.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |