चेन्नई: छात्रा ने लगाया उबर ऑटो चालक पर यौन उत्पीड़न का आरोप

चेन्नई में एक कॉलेज की छात्रा ने उबर ऑटोरिक्शा चालक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़िता ने पुलिस पर भी इस मामले में लापरवाही करने का आरोप लगाया है. हालांकि उबर इंडिया ने घटना का संज्ञान लेते हुए महिला से अपनी सवारी का विवरण साझा करने को कहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
उबर ऑटो चालक द्वारा यौन उत्पीड़न

चेन्नई में एक उबर ऑटोरिक्शा चालक ने कथित तौर पर एक कॉलेज छात्रा का यौन उत्पीड़न किया और शोर मचाने के बाद अपने वाहन को पीछे छोड़कर भाग गया. घटना बीते रविवार रात की है, जब महिला इशिता सिंह अपने दोस्त के साथ शहर के एक होटल में लौट रही थी.

घटना के बारे में ट्विटर पर बताते हुए छात्रा ने कहा कि उसने उबर ऑटोरिक्शा की सवारी एक रेस्तरां से सेमनचेरी के एक होटल में बुक की थी. उसने आरोप लगाया कि जैसे ही वह और उसकी सहेली गंतव्य पर पहुंचने के बाद ऑटो से उतरी, चालक ने उसे गलत तरीके से छुआ.

घटना के बारे में ट्विटर पर बताते हुए छात्रा ने कहा कि उसने उबर ऑटोरिक्शा की सवारी एक रेस्तरां से सेमनचेरी के एक होटल में बुक की थी. उसने आरोप लगाया कि जैसे ही वह और उसकी सहेली गंतव्य पर पहुंचने के बाद ऑटो से उतरी, चालक ने उसे गलत तरीके से छुआ. 

बाद के एक ट्वीट में, उसने कहा कि उसके अलार्म बजने के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया. घटना के बाद, महिला ने दावा किया कि उसने पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस की ओर से कोई सहायता नहीं मिली.

Advertisement

पीड़िता ने बताया कि घटना के 30 मिनट के बाद, एक पुलिसकर्मी दूसरे आदमी के साथ होटल पहुंचा, उसने दावा किया, लेकिन वहां कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी. "उन्होंने हमें प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सुबह तक इंतजार करने के लिए कहा क्योंकि स्टेशन पर कोई महिला अधिकारी नहीं थी. महिला अधिकारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह सरकार का आदेश है."

Advertisement

महिला ने ऑटोरिक्शा की तस्वीरें भी पोस्ट कीं जिसमें वह और उसकी सहेली यात्रा कर रही थीं. उसने अपने सवारी लेनदेन का स्क्रीनशॉट और ड्राइवर का नाम भी साझा किया है. ट्विटर थ्रेड का जवाब देते हुए, तांबरम पुलिस आयुक्तालय ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. उबर इंडिया ने घटना का संज्ञान लेते हुए महिला से अपनी सवारी का विवरण साझा करने को कहा है.

ये भी पढ़ें:- 
'असली शिवसेना कौन?' मामले में उद्धव ठाकरे गुट को सुप्रीम कोर्ट से जोरदार झटका
कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर नहीं हुए अशोक गहलोत, सोनिया गांधी से मुलाकात संभव : सूत्र

Advertisement

Featured Video Of The Day
Liquor Ban in Bihar: Patna High Court की डांट के बाद भी बिहार में एक और कांड