उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में घर के बाहर खेल रहे 4 साल के एक बच्चे पर सांड ने हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में सांड को बच्चे को रौंदते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, किसी तरह बच्चे को उसके दादा ने बचा लिया, लेकिन बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद सांड को पकड़ने के लिए धनीपुर क्षेत्र में नगर निगम की टीम भेजी गई है. इसके साथ ही इलाके में घूमने वाले अन्य सांडों को भी पकड़ने के आदेश दिए गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना अलीगढ़ के धनीपुर मंडी इलाके में गुरुवार सुबह की है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि बच्चा अपने दादा के साथ टहल रहा है. दादा बच्चे को छोड़कर दूसरी गली में चले जाते हैं, तभी कुछ दूर पर खड़ा सांड दौड़ता हुआ आता है और बच्चे पर हमला कर देता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड पहले बच्चे को सींग से मारता है. फिर घसीटने लगता है. इसी बीच उसकी चीख सुनकर उसके दादा मौके पर पहुंच जाते हैं और बच्चे को बचा लेते हैं. एक अन्य वीडियो में स्थानीय नगर निकाय के 4-5 लोगों की एक टीम सांड को एक ट्रक में रस्सी के सहारे चढ़ाते हुए दिख रही है.
ये भी पढ़ें-
VIDEO: आंध्र प्रदेश के एक गांव में दिखे बाघ के 4 शावक, अब मां की तलाश में जुटीं वन विभाग के 300 कर्मियों की टीम
VIDEO: बेजुबान को बचाने के लिए शख्स ने लगा दी जान की बाजी, बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बचाई कबूतर की जान