भगवा वस्त्र के कारण ताजमहल में रोका, दावा करने वाले संत ने कहा- आगरा में करेंगे ‘धर्म संसद’

अयोध्या के तपस्विनी चवणी पीठाधीश्वर के जगदगुरु परमहंसाचार्य ने एक वीडियो संदेश में पांच मई को दोबारा इस स्मारक में लौटने और वहां धर्म संसद आयोजित करने की घोषणा की

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ताज महल.
आगरा:

उत्तर प्रदेश के आगर स्थित विश्व प्रसिद्ध स्मारक में 27 अप्रैल को भगवा वस्त्र पहने होने की वजह से प्रवेश नहीं देने का दावा करने वाले अयोध्या के संत ने एक वीडियो संदेश में पांच मई को दोबारा इस स्मारक में लौटने और वहां ‘‘धर्म संसद''आयोजित करने की घोषणा की है. उन्होंने आगे कहा कि ‘‘संविधान का अनुपालन''करते हुए वह भारत को ‘‘हिंदू राष्ट्र'' घोषित करेंगे और स्मारक (ताजमहल) में शिव की प्रतिमा स्थापित करेंगे.

हालांकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधिकारी ने कहा कि संत को भगवा वस्त्र पहने होने की वजह से नहीं रोका गया और ‘‘मैंने उनसे बात की और ताजमहल आने के लिए आमंत्रित किया.''

एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें संत ने अपना परिचय अयोध्या स्थित तपस्विनी चवणी पीठाधीश्वर के जगदगुरु परमहंसाचार्य के तौर पर दिया है और दावा किया है कि ताजमहल वास्तव में ‘‘तेजो महालय''है.

संत ने कहा, ‘‘दौरे के दिन ...सनातन धर्म संसद का आयोजन होगा और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाएगा. ये गतिविधियां संविधान का अनुपालन करते हुए की जाएंगी. मैं हिंदू संगठनों के सदस्यों, लोगों और अन्य लोगों ने बड़ी संख्या में ताजमहल पहुंचने की अपील करता हूं.''

विश्व प्रसिद्ध स्मारक में प्रवेश करने से कथित तौर पर रोके जाने के संबंध में संत ने कहा, ‘‘ भगवा वस्त्र के कारण 27 अप्रैल को मुझे प्रवेश देने से रोका गया और मैं लौट आया. उसके बाद प्रदर्शन हुआ और राजकुमार पटेल (एएसआई अधिकारी) ने माफी मांगी और मुझे दोबारा आने के लिए आमंत्रित किया. मैं पांच मई को ताजमहल जाऊंगा और वहां भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित करूंगा.''

मकबरे के बारे में उन्होंने दावा किया, ‘‘आगरा में तेजो महालय है जिसे मुगल ताजमहल कहते हैं और इतिहास को गलत तरीके से रखा गया. वह भगवान शिव का मंदिर है.''

Advertisement

जब आगरा परिक्षेत्र के एएसआई अधीक्षक राजकुमार पटेल से संपर्क किया गया तो उन्होंने ‘‘पीटीआई-भाषा'' से कहा, ‘‘इस वायरल वीडियो के बारे में मुझे कुछ नहीं कहना...उन्हें (संत को) भगवा कपड़ों की वजह से नहीं रोका और उसके बाद मैंने उनसे बात की और ताजमहल आने का न्योता दिया.''

Featured Video Of The Day
PM Modi Nigeria Visit: 17 साल बाद Indian PM का नाइजीरिया दौरा कैसे ख़ास एक्सपर्ट्स से जानिए
Topics mentioned in this article