"मंत्रियों और सांसदों को मिलने वाली 'रेवड़ियां' बंद करें, जनता की नहीं", NDTV से बोले सांसद राघव चड्ढा

सांसद राघव चड्ढा ने आगे कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बीते सात सालों में दिल्ली की जनता को मुफ्त में बिजली-पानी, और बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के बाद भी राज्य के बजट को कई गुणा बढ़ाकर दिखाया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

मुफ्त रेवड़ियों पर बोले राघव चड्ढा

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने 'मुफ्त रेवड़ियों' को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने 'साड्डा पंजाब' कॉन्क्लेव में कहा कि केंद्र सरकार को अगर इतनी ही दिक्कत है तो उन्हें पहले मंत्रियों और सांसदों को मिलने वाली मुफ्त रेवड़ियों को बंद करना चाहिए ना कि आम जनता का. राघव ने आगे कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बीते सात सालों में दिल्ली की जनता को मुफ्त में बिजली-पानी, और बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के बाद भी राज्य के बजट को कई गुणा बढ़ाकर दिखाया है. इससे ये तो साफ होता है कि सरकार अगर चाहे तो वो जनता को बुनियादी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध करवा सकती है. 

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि आज हर मंत्री को 3 से 4 हजार यूनिट तक मुफ्त में बिजली मिलती है. इसके अलावा उन्हें मुफ्त हवाई यात्रा और यहां तक की पेट्रोल के पैसे भी मिलते हैं. जब बीजेपी इन नेताओं को ये सब मुफ्त में देती है तो उन्हें ये मुफ्त रेवड़ियां नहीं लगती हैं. वही, आम आदमी पार्टी अगर आम जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दे, मुफ्त में पानी दे और बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराए तो ये सब इन्हें मुफ्त की रेवड़ी लगने लगती हैं. मैं आज बीजेपी को चुनौती देता हूं कि वो पहले मंत्री और सांसदों को मिलने वाली मुफ्त की रेवड़ी को बंद करे. 

उन्होंने दिल्ली सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि 2015 में जब दिल्ली में केजरीवाल सरकार बनी थी तो उस समय राज्य का बजट महज 27 हजार करोड़ रुपये का था, इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बीते सात सालों में आम जनता को मुफ्त में कई चीजें दीं लेकिन इसके बावजूद दिल्ली का कुल बजट अब कई गुणा बढ़कर 70 हजार करोड़ हो गया है. तो इससे ये तो साफ है कि अगर सरकार चाहे तो आम जनता को मुफ्त में रेवड़ियां बांच सकती है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article