आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात का एक दिवसीय दौरा करेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि मैं जीते जी भारत को नंबर 1 देश देखना चाहता हूं. भारत अमीर देश तब बनेगा ज़ब भारत के लोग अमीर होंगे. मैं हर गरीब को अमीर बनाना चाहता हूं. केंद्र सरकार हमारी सर्विस इस्तेमाल करें. हम देश के स्कूल ठीक करेंगे. शिक्षा को फ्री बी कहना बंद करें. दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि कुछ सरकारें जानबूझकर सरकारी स्कूल और अस्पताल का कबाड़ा कर रही हैं. ताकि प्राइवेट अस्पताल को बढ़ावा मिले. सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है, दिल्ली में हो सकता है तो देश में भी हो सकता है. इंग्लैंड में सबका इलाज मुफ़्त है. 5 साल में सब हो सकता है, केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं. लेकिन फ्री बी कहना बंद करें.
बता दें कि आज अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन भी है और पीएम मोदी ने इन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई. मैं उनके लंबे जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'' प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘थैंक्यू सर.''
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार की कैबिनेट में शामिल होंगे 31 मंत्री, लालू यादव की पार्टी से सबसे ज्यादा
हरियाणा के भिवानी में 16 अगस्त 1968 को जन्मे केजरीवाज दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री हैं. वह दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं. वहीं आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात का एक दिवसीय दौरा करेंगे और कच्छ जिले के भुज में टाउन हॉल बैठक में भाग लेंगे. केजरीवाल का इस महीने गुजरात का यह चौथा दौरा है. गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
VIDEO: गुजरात : बिलकिस बानो रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे 11 दोषी रिहा