मिजोरम में पत्‍थर की खदान ढही, 12 लोगों के फंसे होने की आशंका

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्‍य के नहथियाल जिले (Hnahthial district)के  मोदराह में एबीसीआई इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिक लंच ब्रेक के बाद वापस लौटे ही थे कि पत्‍थर की खदान ढह गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पूर्वोत्‍तर राज्‍य मिजोरम में पत्‍थर की खदान की ढहने की खबर है. हादसे के बाद 12 लोगों के खदान में फंसने की आशंका है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्‍य के नहथियाल जिले (Hnahthial district)के  मोदराह में एबीसीआई इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिक लंच ब्रेक के बाद वापस लौटे ही थे कि पत्‍थर की खदान ढह गई. खदान के ढहने से 10 से अधिक वर्कर और ड्रिलिंग मशीन, खदान में दब गई. बचाव कार्य के लिए नजदीक के लेइते और  नहथियाल के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं. स्‍टेट डिजास्‍टर रिस्‍पांस फोर्स, बीएसएफ और असम राइफल्‍स को भी खोज और बचाव अभियान में मदद के लिए बुलाया गया है. खदान में ढाई वर्ष से खनन का काम हो रहा है.

ये भी पढ़ें-

Topics mentioned in this article