Stock Market Today: नए साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

Stock Market Today 1 January 2023: सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, कैपिटल गुड्स के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है, जबकि बैंक और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Stock Market Today: आज यानी सोमवार के दिन शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान बिकवाली देखा गया.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में नए साल के पहले सत्र यानी, 1 जनवरी को कारोबार की शुरुआत सपाट नोट पर हुई. सोमवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर खुले. इस तरह पिछले एक हफ्ते से जारी शेयर बाजार में तेजी पर ब्रेक लग गया है. आज 30 अंकों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 21.87 अंक यानी 0.030% की गिरावट के साथ 72, 218.39 के लेवल पर खुला. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ,निफ्टी पर 3.65 अंक यानी 0.017% की गिरावट के साथ 21, 727.75 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत हुई. 

इसके आगे भी शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी रहा. आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 207.29 अंक गिरकर 72, 032.97 अंक पर और निफ्टी 46.65 अंक फिसलकर 21,684.75 अंक पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था.

मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, कैपिटल गुड्स के शेयरों में खरीदारी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, कैपिटल गुड्स के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है, जबकि बैंक और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

शुरुआती कारोबार में ये रहे टॉप गेनर्स-लूजर्स
NSE पर  बीपीसीएल, कोल इंडिया, डॉ रेड्डीज लैब्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और डिविस लैब्स टॉप गेनर्स रहे जबकि भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और एलटीआईमाइंडट्री  के शेयर नुकसान के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

2024 के पहले 3-6 महीने तक शेयर बाजार में मजबूती रहने की उम्मीद
आपको बता दें कि पिछला साल यानी 2023  शेयर बाजार के लिए शानदार रहा. वहीं, मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि नए साल 2024 के पहले 3-6 महीने तक शेयर बाजार में मजबूती रहने की उम्मीद है. बीते वर्ष 2023 में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 11,399.52 अंक या 18.73 प्रतिशत बढ़ा, जबकि एनएसई निफ्टी में 3,626.1 अंक या 20 प्रतिशत की तेजी हुई. 2023 में शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी में 81.90 लाख करोड़ रुपये की भारी बढ़ोतरी हुई.

भारतीय शेयर बाजार पर एफपीआई का भरोसा कायम
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय शेयर बाजारों में जोरदार वापसी की है. माना जा रहा है कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों के बीच देश की मजबूत आर्थिक बुनियाद के चलते एफपीआई का भारतीय बाजारों के प्रति आकर्षण बढ़ा है. वर्ष 2023 में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 1.71 लाख करोड़ रुपये जबर्दस्त निवेश किया है, जिसमें 66,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश अकेले दिसंबर में किया गया है. दिसंबर माह में एफपीआई का प्रवाह 66,134 करोड़ रुपये रहा . इससे पहले पिछले तीन माह में एफपीआई का रुख नकारात्मक रहा था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Drone पर फेंका डंडा...देखिए हमले के बाद मौत के करीब कैसे पहुंचा याह्या
Topics mentioned in this article