"केंद्र के सहयोग से करेंगे राज्य का विकास", पीएम से मुलाकात के बाद बोले महाराष्ट्र के सीएम शिंदे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) दो दिन के दिल्ली दौरे पर है. उन्होंने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत केंद्रीय मंत्रियों से सद्भावना मुलाकात की. शिंदे ने कहा कि केंद्र के सहयोग से महाराष्ट्र का विकास साधेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दो दिवसीय दौेरे पर दिल्ली में हैं.
नई दिल्ली:

राज्य के विकास में केंद्र सरकार (Central government) के सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और केंद्र के मजबूत सहयोग से महाराष्ट्र का सर्वतोपरी विकास साधेंगे, यह विश्वास मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने आज यहां पर व्यक्त किया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) दो दिन के दिल्ली दौरे पर है. इस दौरे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति समेत केंद्रीय मंत्रियों से सद्भावना मुलाकात की. इस संदर्भ की जानकारी देने के लिए महाराष्ट्र सदन में आयोजित पत्रकार परिषद में शिंदे बोल रहे थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित थे.

सीएम शिंदे ने कहा कि, आम जनता, किसान और समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए हमने यह सरकार बनाई है. यह सरकार राज्य के सभी वर्ग के हित में कार्यरत रहेगी. इसके लिए केंद्र सरकार के सहयोग की भी आवश्यकता है. इसीलिए सरकार बनाने के बाद शिष्टाचार के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों से सद्भावना मुलाक़ात के लिए उपमुख्यमंत्री समेत दिल्ली में आने की जानकारी उन्होंने दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र के विकास को लेकर जो दृष्टिकोण है, उसे समझते हुये केंद्र के सहयोग से राज्य को प्रगतिपथ पर ले जाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत रहेगा, यह विश्वास भी उन्होंने इस अवसर पर व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें:

Video : हादसे से कुछ घंटे पहले अमरनाथ से लौटे शरद शर्मा बता रहे हैं चुनौती और आस्था की कहानी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident
Topics mentioned in this article